Sambhal: चाय की दुकान में चोरी, एक लाख रुपये का सामान उठा ले गए चोर।
सम्भल के हयातनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक चाय की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना कस्बा हयातनगर
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल के हयातनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक चाय की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना कस्बा हयातनगर के तुर्को वाली मस्जिद निवासी सगीर की बहजोई मार्ग स्थित चाय की दुकान की है। जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह सगीर रात में अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे, लेकिन देर रात अज्ञात चोर दुकान के शटर को उठाकर अंदर घुस गए।
चोरों ने अंदर लगे ताले तोड़कर दुकान में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। आरोप है कि चोर इन्वर्टर, बैटरो सहित करीब एक लाख रुपये का अन्य सामान समेटकर फरार हो गए। सुबह जब सगीर रोजाना की तरह दुकान पर पहुंचे, तो टूटा हुआ ताला और खुला शटर देखकर वह हैरान रह गए। अंदर जाकर जांच की तो कई सामान गायब मिले, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पीड़ित सगीर ने चोरी की इस घटना को लेकर हयातनगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read- Lucknow : योगी सरकार खादी को बना रही वैश्विक ब्रांड, लखनऊ में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित
What's Your Reaction?