Lucknow : योगी सरकार खादी को बना रही वैश्विक ब्रांड, लखनऊ में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित
विशेषज्ञों ने उद्यमियों को खादी उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग, पैकेजिंग, ऑनलाइन बिक्री और जैविक रंगों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया। फ्लिपकार्ट के स्टेट हेड अतुल कुशवाहा ने ब
लखनऊ। योगी सरकार खादी और ग्रामोद्योग को दुनिया के बाजार तक पहुंचाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। गोमती नगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे खादी महोत्सव-2025 के दौरान क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें सैकड़ों खादी उत्पादक, ग्रामोद्योग इकाइयां, डिजाइनर और बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधि शामिल हुए।
विशेषज्ञों ने उद्यमियों को खादी उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग, पैकेजिंग, ऑनलाइन बिक्री और जैविक रंगों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया। फ्लिपकार्ट के स्टेट हेड अतुल कुशवाहा ने बताया कि छोटे कारीगर भी उनके प्लेटफॉर्म पर आसानी से जुड़कर देशभर में अपने उत्पाद बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
एनबीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. महेंद्र पाल ने खादी कपड़े पर प्राकृतिक और जैविक रंगों से छपाई की तकनीक बताई। उन्होंने हर्बल गुलाल और प्राकृतिक मेहंदी को भविष्य का सफल कारोबार बताया। सी-मैप के वैज्ञानिक राम सुरेश शर्मा और फैशन डिजाइनर अनुशा मिश्रा ने भी कारीगरों को नई डिजाइन और मार्केटिंग के गुर सिखाए।
खादी महोत्सव में आए उद्यमियों ने कहा कि सरकार की इस पहल से गांव के कारीगरों को बड़ा बाजार मिल रहा है। उनकी आय बढ़ रही है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। खादी अब सिर्फ कपड़ा नहीं, बल्कि स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत का मजबूत प्रतीक बन रही है।
Also Click : Hardoi : जनसुनवाई और अभियानों में लापरवाही पर कोतवाली देहात इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, एसपी की सख्ती से मचा हड़कंप
What's Your Reaction?