Sant Kabir Nagar : 'जीवन को हां, नशे को ना'- जनपद न्यायाधीश ने दिलाई शपथ, राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारंभ

अपने संबोधन में जनपद न्यायाधीश ने बताया कि 5 जनवरी से 12 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में जिले में पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम होंगे। ये कार्यक्रम जि

Jan 6, 2026 - 00:15
 0  24
Sant Kabir Nagar : 'जीवन को हां, नशे को ना'- जनपद न्यायाधीश ने दिलाई शपथ, राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारंभ
Sant Kabir Nagar : 'जीवन को हां, नशे को ना'- जनपद न्यायाधीश ने दिलाई शपथ, राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारंभ

खबर: संत कबीर नगर जिले में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम जनपद न्यायालय सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा ने की। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों, पराविधिक स्वयंसेवकों और पैनल लॉयर्स को नशा और ड्रग्स जैसे दुर्व्यसनों से दूर रहने की शपथ दिलाई। शपथ थी - “जीवन को हां और ड्रग्स को ना”। अपने संबोधन में जनपद न्यायाधीश ने बताया कि 5 जनवरी से 12 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में जिले में पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम होंगे। ये कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अलग-अलग रूपों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने और समाज को सकारात्मक दिशा देने का आह्वान किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने सप्ताह भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई और लोगों से उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अंजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने योग और वेदांत के माध्यम से भारतीय दर्शन को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई।

कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नासिर अहमद, अपर जिला जज गजेंद्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतना त्यागी, सिविल जज संजय राज पांडेय, न्यायिक अधिकारी सुनील कुमार सिंह, मिमोह यादव, भारती तायल, अशोक कुमार कसौधन, निधि मिश्रा, नरेंद्र कुमार यादव, अभिनव त्रिपाठी, संजीव कुमार पांडेय, मो. दानिश, प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्राधिकरण लिपिक आर. भवन चौधरी, पैनल लॉयर्स सुरेश चंद्र पांडेय, इमरान खान, रंजू यादव, त्रिलोकी सिंह, अफराक अहमद, मंजू रानी, जयशंकर यादव, मुलायम सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Also Click : Ayodhya : राम मंदिर अभेद्य किले की तरह बनेगा, 4 किलोमीटर बाउंड्री वॉल और वॉच टावर से होगी मजबूत सुरक्षा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow