Sambhal: राया बुजुर्ग में अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, दो अवैध मकान जमींदोज, एक को चार दिन की मोहलत। 

थाना असमोली क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई पूरी की। कार्रवाई के दौरान तीन अवैध मकानों को नोटिस

Jan 6, 2026 - 13:39
 0  104
Sambhal: राया बुजुर्ग में अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, दो अवैध मकान जमींदोज, एक को चार दिन की मोहलत। 
राया बुजुर्ग में अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, दो अवैध मकान जमींदोज, एक को चार दिन की मोहलत। 

उवैस दानिश, सम्भल 

थाना असमोली क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई पूरी की। कार्रवाई के दौरान तीन अवैध मकानों को नोटिस दिए गए, जिनमें से दो को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया, जबकि एक मकान मालिक को चार दिन का समय दिया गया है।

मौके पर मौजूद सीओ असमोली कुलदीप कुमार ने बताया कि गांव में अतिक्रमण लगातार हटाया जा रहा है। इससे पहले अवैध रूप से बनी मस्जिद का अतिक्रमण हटाया गया था और अब अवैध तरीके से बनाए गए तीन मकानों पर कार्रवाई की गई है। इनमें से दो मकानों को दो बुलडोजरों से जमींदोज किया गया है, जबकि एक को नियमानुसार समय दिया गया है। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार थाना प्रभारी, एक प्लाटून आरआरएफ और करीब 50 सिविल पुलिसकर्मी तैनात रहे। किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए रूफटॉप ड्यूटी, लोकल एलआईयू और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी की गई। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह भूमि गाटा संख्या 682 की है, जिसमें करीब 880 वर्गमीटर जमीन पर अवैध निर्माण कर तीन मकान बनाए गए थे।

फरवरी 2025 में कब्जेदारों द्वारा कोर्ट में अर्जी दी गई थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। उन्होंने बताया कि गांव में अब लोगों में समझदारी आ रही है और कई लोग स्वयं अपने कब्जे हटा रहे हैं। जो कब्जा नहीं हटाएंगे, उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने आगे बताया कि इसी गांव में तालाब से करीब 100 मीटर दूर नवीन परती की 552 वर्गमीटर भूमि पर अवैध कब्जा कर गोसूलवरा मस्जिद का निर्माण किया गया था। नोटिस और न्यायालयी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मस्जिद को पूरी तरह हटाकर जमीन ग्राम सभा को सौंप दी गई है। इसके अलावा करीब 400–500 वर्गमीटर में बना एक मैरिज हॉल भी ग्राम सभा के हवाले कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई ग्राम सभा द्वारा की जाएगी।

Also Read- Balrampur : बलरामपुर महोत्सव- दो दशकों से इंतजार, प्रशासनिक उपेक्षा से सांस्कृतिक पहचान पर संकट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।