Ballia: अखिलेश यादव आतंवादियों को छोड़ने की हिमायती आदमी है वह क्या बात करेंगे, बलिया में बोले मंत्री दयाशंकर सिंह।
अखिलेश यादव आतंवादियों को छोड़ने की हिमायती आदमी है, वह आतंकवाद पर क्या बात करेंगे " बलिया में बोले यूपी सरकार परिवहन मंत्री दयाशंकर
Report.Asif Hussain zaidi
- पूरे देश में मनेगा जाएगा N.D.A की जीत का जश्न।
बलिया। अखिलेश यादव आतंवादियों को छोड़ने की हिमायती आदमी है, वह आतंकवाद पर क्या बात करेंगे " बलिया में बोले यूपी सरकार परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह। दिल्ली बम ब्लास्ट मामले को लेकर एक सवाल के जवाब मे कहा कि अखिलेश यादव आतंकियों को छोड़ने के हिम्मती रहे हैं।
दयाशंकर सिंह ने बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा - पूरे देश मे मनाया जाएगा बिहार चुनाव में NDA की जीत का जश्न कार्यकर्ता जश्न की तैयारी में जुटे है कार्यकर्ता मिठाईयां बनवाएंगे और उन लोगो कों भी खिलाएंगे क्योकि हम लोगो ने और बिहार में नितीश सरकार ने बहुत काम किया है ।
दयाशंकर सिंह ( यूपी सरकार के परिवहन मंत्री )
सपा सुप्रीमो ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाकर SIR किया जा रहा है कि उत्तर में परिवहन मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग चोरी थोड़ी कर रहा है, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सारी प्रक्रिया अपना रहा है अखिलेश यादव सहयोग करें।
दयाशंकर सिंह( परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह )
#बलिया हमेशा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है।
बलिया मुख्य रूप से खेती पर ही निर्भर रहता है।
बलिया तीन तरफ से नदियो से घिरा है ।
और एक ही फसल होती है।
इसलिए नुकसान का आकलन कराकर उनका मौजूद दिया
और क्या कुछ कहा परिवहन मंत्री सुनते है उन्ही कि जुबानी।@UPGovt pic.twitter.com/hE9yZujAPZ — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) November 13, 2025
What's Your Reaction?