Ballia: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा मे की डुबकी, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट।
कार्तिक पूर्णिमा का स्नान प्रारम्भ होने से पहले ही मंगलवार की देर शाम को शिवरामपुर घाट श्रद्धालुओं से पट गया। शाम सात बजे से मां गंगा की दिव्य आरती की
Report- S.Asif Hussain zaidi
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा का स्नान प्रारम्भ होने से पहले ही मंगलवार की देर शाम को शिवरामपुर घाट श्रद्धालुओं से पट गया। शाम सात बजे से मां गंगा की दिव्य आरती की गई। हजारों दीपों की आकर्षक रंगोली और आकर्षक लाइटों से पतितपावनी का किनारा जगमग हो गया।
आकर्षक नजारे ने वहां मौजूद हर किसी को रोमांचित कर दिया। पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। मध्य रात्रि के बाद श्रद्धालु पवित्र डूबकी लगाने लगे। कार्तिक पूर्णिमा स्नान से पहले घाट पर रात्रि विश्राम करने का भी महात्म्य कहा गया है। शायद यही वजह है कि मंगलवार की शाम को ही गंगा का किनारा श्रद्धालुओं से पट गया। स्टेशन और बस अड्डे पर उतरने के बाद तमाम लोग पैदल तथा ज्यादातर ई-रिक्शा से घाट की ओर पहुंचे। एक निश्चित दूरी से वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। वहां से श्रद्धालु पैदल ही घाट पहुंचे। घाट पर गंगा आरती का भव्य इंतजाम किया गया था।
आकर्षक मंच पर काशी के विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरती की। मां गंगा की पूजा भी की गई। श्रद्धालुओं ने आकर्षक रंगोली सजाई तो पूरा किनारा झिलमिला उठा। इस दौरान डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एसपी ओमवीर सिंह, सीआरओ त्रिभुवन समेत अन्य अधिकारियों के अलावा परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेन्द्र सिंह आदि थे।
What's Your Reaction?









