Ballia News: बलिया पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस होली मिलन समारोह, हर्षोउल्लास के साथ सभी अधिकारी हुए शामिल।
एस पी. बलिया ओमवीर सिंह ने फूल व गुलाल के साथ पुलिस लाइन स्थित हाल में जनपद के सभी अपर पुलिस अधीक्षक, C.O व....
Report- S.Asif Hussain zaidi
बलिया । एस पी. बलिया ओमवीर सिंह ने फूल व गुलाल के साथ पुलिस लाइन स्थित हाल में जनपद के सभी अपर पुलिस अधीक्षक, C.O व थाना प्रभारी के साथ खेली होली । एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर, व गले मिलकर होली खेलने के साथ, होली के गानों पर पुलिस के जवानों ने किया जमकर डांस ।
Also Read- Prayagraj News: महाकुम्भ में प्रदूषण मुक्त जल की रिपोर्ट पर पक्षी वैज्ञानिकों ने भी लगाई मुहर।
बतादे शनिवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद के सभी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर तथा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारीयो थाने के प्रभारीयो ,थानाध्यक्ष,और सभी शाखा प्रभारियों तथा पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी कर्मचारीयो के साथ फुलों व रंग गुलाल लगाकर खेली होली व, सभी से गले मिलकर होली की दी शुभकामनाएं। होली मिलन समारोह के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारीयो को जलपान भी कराया होली मिलन समारोह में पुलिस के जवानों ने होली के गानों पर जमकर डांस किया।
What's Your Reaction?