Viral News: जल्दी आओ बाबू यार.. Uber Cab Driver ने महिला वकील को किए अश्लील मैसेज, जानें पूरा मामला..
बुकिंग के बाद से ही ड्राइवर (Driver) महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा। इससे परेशान वकील (Advocate) ने बुकिंग कैंसिल कर दी और कंपनी को उसकी पॉलिसी के चलते आड़े हा...

Viral News Of Delhi Uber Cab By INA News.
सोशल मीडिया पर बहुत से लोग अपने सफर से जुड़े अनुभव शेयर करते हैं। जिसमें कई अच्छे होते हैं तो कई खराब होते हैं। हाल ही में दिल्ली (Delhi) की एक वकील (Advocate) तान्या शर्मा (Tanya Sharma) का पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने उबर (Uber) से कैब बुक करने का अनुभव शेयर किया है। दरअसल, महिला ने कैब बुक की थी, जिसके तुरंत बाद कैब ड्राइवर (Driver) का महिला के पास आपत्तिजनक मैसेज आते हैं। जिसके उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। दिल्ली (Delhi) की रहने वाली एक महिला वकील (Advocate) ने उबर (Uber) बुकिंग के बाद अपने साथ हुए हैरानी भरे बर्ताव को लेकर कंपनी को फटकार लगाई है। दरअसल, वकील (Advocate) ने उबर (Uber) से एक ऑटो बुक किया था। बुकिंग के बाद से ही ड्राइवर (Driver) महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा। इससे परेशान वकील (Advocate) ने बुकिंग कैंसिल कर दी और कंपनी को उसकी पॉलिसी के चलते आड़े हाथ लिया।इसके बाद कंपनी को कार्रवाई पर मजबूर होना पड़ा। अपनी लिंक्डइन (Linked In) पोस्ट में तान्या शर्मा (Tanya Sharma) ने 2 तस्वीरें पोस्ट की है। पहली तस्वीर में वह उबर (Uber) ऐप पर जितेंद्र कुमार(Jitendra Kumar) नाम के ड्राइवर (Driver) को 5 मिनट का मैसेज भेजती है। जिसके जवाब में वह ‘जल्दी आओ बाबू यार’, ‘मन हो रहा है’ जैसे मैसेज भेजता है। जिसे पढ़कर महिला को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। अगली स्क्रीनशॉट में तान्या (Tanya) ने उस ड्राइवर (Driver) के खिलाफ किए कंपलेन पर आए रिप्लाई का भी मैसेज भेजा है।
तान्या (Tanya) ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि हम 21वीं सदी में रहते हैं। और अभी भी लोगों के लिए रोजमर्रा की चीजें इतनी दयनीय और दर्दनाक हैं कि शहर के सबसे पॉश इलाके में से एक में दिन के उजाले में एक ऑटो चालक भी आपको परेशान कर सकता है। ताया जा रहा है कि, यह घटना दिल्ली (Delhi) के पॉश इलाके में हुई। इसे तान्या (Tanya) ने अपने जीवन का सबसे परेशान करने वाला अनुभव बताया।
तस्वीरों को Linkedin पर पोस्ट करते हुए तान्या (Tanya) ने कैप्शन में लिखा है कि, 'हम 21वीं सदी में रहते हैं और अभी भी लोगों के लिए रोजमर्रा की चीजें इतनी दयनीय और दर्दनाक हैं कि शहर के सबसे पॉश इलाके में से एक में दिन के उजाले में एक ऑटो चालक भी आपको परेशान कर सकता है।' बताया जा रहा है कि, घटना के वायरल होते ही उबर (Uber) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर (Driver) को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया। तान्या (Tanya) ने पोस्ट में ये भी लिखा कि, 'मैं शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने मेरा समर्थन किया।उबर (Uber) ने ड्राइवर (Driver) को बैन कर दिया है, ताकि वह किसी और के साथ ऐसा न कर सके, लेकिन मैं चाहती हूं कि इस तरह के मामलों को और गंभीरता से लिया जाए।' शर्मा ने आपबीती शेयर करते हुए लिखा कि उबर (Uber) एक संवेदना भरा मैसेज भेजती है और मामला भूल जाती है। उन्होंने कंपनी की 48 घंटे की जांच की पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए लिखा कि क्या हो अगर उन्हीं 48 घंटों के दौरान अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा वाकया हो, जिससे उन्हें गुजरना पड़ा है। क्या कंपनी महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है? उनकी पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट में अपने-अपने व्यूज लिखे।
दिल्ली (Delhi) की वकील (Advocate) तान्या शर्मा (Tanya Sharma) ने उबर (Uber) के साथ अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने हाल ही में उबर (Uber) से कैब बुक की थी, जो कंफर्म हो गई। इसके बाद तान्या (Tanya) ने ड्राइवर (Driver) को बोला की उनको 5 मिनट का टाइम लगेगा। जिसके तुरंत बाद ड्राइवर (Driver) तान्या (Tanya) को अश्लील मैसेज करता है, जिसमें लिखा है कि ‘जल्दी आओ बाबू यार, मन हो रहा है।’ तान्या (Tanya) ने इसके स्क्रीनशॉट शेयर किया है। हालांकि मैसेज मिलने के बाद तान्या (Tanya) ने तुरंत कैब कैंसिल कर दी थी।
What's Your Reaction?






