Agra News: कोर्ट मैरिज करने पहुंचे युवक-युवती, घर वालों को देख भागा प्रेमी, शाम तक हुआ हंगामा, वकीलों ने परिजनों को घेरा।
आगरा के दीवानी परिसर में कोर्ट मैरिज से संबंधित दस्तावेज बनवाने आए प्रेमी युगल को परिजनों ने पकड़ लिया। युवक तो भाग निकला, लेकिन युवती....
By INA News Agra.
आगरा के दीवानी परिसर में कोर्ट मैरिज से संबंधित दस्तावेज बनवाने आए प्रेमी युगल को परिजनों ने पकड़ लिया। युवक तो भाग निकला, लेकिन युवती परिजनों से भिड़ गई। अधिवक्ता और वादकारियों की भीड़ जुट गई। बाद में पुलिस चाैकी पर समझौते के बाद युवती परिजन के साथ गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां एक लड़की अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंचा था, जिसे रोकने के लिए उसके घर वाले कोर्ट पहुंचे और लड़की अपने साथ ले जाना चाहते थे। हालांकि, कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने इसे अपहरण की घटना समझ लिया और परिजनों को घेर लिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पूरी घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। अछनेरा की युवती और खंदाैली के युवक के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे। थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रेमी युगल घरवालों को बिना बताए कोर्ट मैरिज करना चाहते थे।
Also Read- बलिया: भीषण सड़क हादसे से सिहर उठा बलिया, बस और जीप की टक्कर में 16 घायल
उन्हें अधिवक्ता ने दस्तावेज पूरा कराने के लिए बुलाया था। वह गेट नंबर 1 के पास खड़े थे। तभी दोनों के घर वाले आ गए। उन्हें पकड़ लिया। लड़की ने कहा कि वह बालिग है। हंगामा बढ़ता देख मौके पर एसएसएफ के जवान पहुंचे और लड़की व परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। युवती विरोध करने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक भाग निकला। उधर, युवती को उसका भाई समझाने लगा। वो घर जाने के लिए राजी नहीं थी। सूचना पर एसएसएफ के जवान और दीवानी पुलिस चाैकी तक पहुंच गई।पुलिस युवती के साथ परिजन को चौकी पर ले आई। वहां पर घरवाले बेटी को समझाने का प्रयास करते रहे। जहां काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद लड़की और परिजनों की घर वापसी शाम को करवाई गई। इतने में लड़की का प्रेमी वहां से भाग गया। मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है। उधर, दीवानी में युवती से बात करते परिजन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
What's Your Reaction?