Agra Crime News: टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा मामले में प्रिया की एंट्री, अपने परिवार को बचाने के लिए प्रिया ने किया था मानव को मैसेज।
निकिता की बहिन निशु से प्रिया के पति के संबंध का मामला आया सामने, प्रिया चाहती थी मानव और निकिता उसकी छोटी बहिन को समझाए...
Agra Crime News: टीसीएस रिक्रूमेंट मैनेजर मानव शर्मा के सुसाइड के मामले में प्रिया की एंट्री हुई है। प्रिया के परिजनों के मुताबिक प्रिया अपने परिवार को बचाना चाहती थी। कई बार निकिता को फोन कर प्रिया ने उसकी बहन निशु को समझवाने का प्रयास किया। लेकिन निकिता ने गंभीरता से नहीं लिया। निकिता और उसकी बहन नहीं मानी और प्रिया के पति से लगातार बात करती थी। बातचीत करने का शक कई महीने से चल रहा था। प्रिया ने अपने पति के मोबाइल में चैट सहित कई आपत्तिजनक मैसेज देख लिए थे।
टीसीएस मैनेजर द्वारा सुसाइड करने के बाद पुलिस ने मानव के मोबाइल से इंस्टाग्राम पर प्राची जैन की आईडी से प्रिया नामक महिला ने मानव को 7 जनवरी को मैसेज किया था। प्रिया का मोबाइल इसी गृह क्लेश में 2 जनवरी को टूट गया था। पूर्व में कई बार निकिता से उसकी बहन को समझने के लिए कह रही थी। प्रिया के घर में पति से आए दिन क्लेश होता था। प्रिया इस मामले से तंग आकर अपनी जान देना चाहती थी। लेकिन लोक लाज के भय से प्रिया अंदर ही अंदर टूट रही थी। प्रिया चाहती थी कि निकिता की बहन निशु प्रिया के पति से संबंध न रखे।
प्रिया का घर बिगड़ता रहा था प्रिया ने निकिता के बाद निकिता के हस्बैंड टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा से फोन पर बात की उसके बाद 7 जनवरी को प्रिया के ससुर की तबीयत खराब चलने के कारण प्रिया की ननंद घर देखने आई थी। तभी प्रिया ने अपनी ननद प्राची के मोबाइल से मानव को मैसेज किया था। उसके बाद निकिता के पिता ने प्रिया से बातचीत की थी।
Also Read- CRIME News: भाई ने बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट, प्रॉपर्टी को लेकर उठाया कदम
निकिता के पिता नृपेंद्र ने कहा था कि निकिता और मानव के बीच सम्बंध खराब हो रहे है। प्रिया ने तब भी यह कहा था कि आपकी बेटी निशु मेरा घर बिगाड़ देगी। सुसाइड के बाद सदर पुलिस ने प्रिया से बातचीत की थी। प्रिया ने सारी बातें पुलिस को भी बताई है। इस घटना के बाद प्रिया का पूरा परिवार सदमे में है। प्रिया चाहती है। उसके पास एक संतान है। ससुर और सास की तबियत खराब रहती है। उनके परिवार में निशु और निकिता हस्तक्षेप न करें।
What's Your Reaction?