Hardoi News: कल होगा ई-लाटरी से मदिरा एवं भांग की दुकानों का आंवटन - के0पी0 सिंह
आवेदक अपनी रजिस्टेशन स्लिप की प्रति एवं आधार कार्ड अथवा कोई एक फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ गाँधी भवन मैदान के ई-लाटरी ....
Hardoi News: जिला आबकारी अधिकारी के0पी0 सिंह ने समस्त आवेदकों को सूचित किया है कि जनपद हरदोई में 06 मार्च 2025 को 12.00 बजे से गाँधी भवन के मैदान में आबकारी विभाग की समस्त मदिरा एवं भांग की दुकानों का वर्ष 2025-26 हेतु आवंटन आन लाईन ई-लाटरी की प्रक्रिया से सम्पन्न कराया जायेगा।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी ने लिया ई लॉटरी की तैयारियों का जायजा।
आवेदक अपनी रजिस्टेशन स्लिप की प्रति एवं आधार कार्ड अथवा कोई एक फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ गाँधी भवन मैदान के ई-लाटरी प्रांगण में प्रवेश पा सकते है। जो आवेदक अपने प्रतिनिधि को भेजना चाहते हैं वे फोटो युक्त प्रतिनिधि प्रवेश पत्र आज ही सांय तक जिला आबकारी अधिकारी हरदोई के कार्यालय से बनवा सकते है।
What's Your Reaction?