Hardoi: चोरी की फर्जी सूचना देने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया
Hardoi News INA.
सांडी(Sandi) कोतवाली पुलिस ने स्वयं के साथ चोरी की झूठी सूचना देने के मामले का खुलासा करते हुए शिकायतकर्ता को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार राजवीर सिंह पुत्र कामता प्रसाद सिंह निवासी ग्राम हरिवंशापुर थाना सांडी हरदोई ने पुलिस को सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग से 2 लाख 10 हजार रुपये की टप्पेबाजी कर चोरी कर ली है। पुलिस द्वारा इस मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू की गई और कई टीमें इस घटना के खुलासे के लिए लगाई गयीं। जिसमें पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाली और घटनास्थल के आसपास लोगों से पूंछतांछ की।
जिसमें प्रथमदृष्टया यह घटना झूठी जान पड़ रही थी। इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता राजवीर सिंह को पूंछतांछ के लिए हिरासत में लिया। एएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को जांच में पता चला, राजवीर अपने घर से बैग में 20,000 रुपये लेकर चला था। जिसे बैंक से जमा भी करा दिया था। राजवीर के पिता ने उसे करीब 4 साल पहले 2 लाख रुपये व्यापार के लिए दिए थे। अपने पिता से और भी रुपये लेने के उद्देश्य से उसने चोरी की झूठी सूचना पुलिस को दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उक्त राजवीर को गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?