Hardoi News: सुरसा विकास खण्ड में दिव्यांगों को हुआ कम्बल वितरण, जरुरतमंद लोगों की सेवा पुण्य का काम - रमाकांत
विकास खण्ड कार्यालय सुरसा में नूरजहाँ शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सेवा संस्थान तथा नांग फाउंडेशन ट्रस्ट हरदोई के संयुक्त तत्वाधान में ....
हरदोई। विकास खण्ड कार्यालय सुरसा में नूरजहाँ शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सेवा संस्थान तथा नांग फाउंडेशन ट्रस्ट हरदोई के संयुक्त तत्वाधान में निर्धन दिव्यांग जनों को कम्बल वितरित किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल ने दिव्यांगों को कम्बल वितरित किये। कम्बल पाकर दिव्यांग जन काफ़ी खुश नजर आये।
Also Read- हरदोई: पुलिस की असंवेदनशीलता और एसपी की उदारता.. पीड़ित व असमर्थ महिला के साथ ज्यादती पर माफी मांगी
मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज के जरुरतमंद लोगों की सेवा एक अत्यंत पुण्य का काम है। समाज सेवा के लिए समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर नूरजहाँ शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सेवा संस्थान की अध्यक्ष नूरजहाँ, नांग फाउंडेशन ट्रस्ट हरदोई के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, सूचना विभाग में पंजीकृत लोक गायक हनीफ, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?