Kanpur News: महामहिम राष्ट्रपति को समर्पित होगा यह एंट्री स्थल- सुरेंद्र मैथानी

गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पनकी पड़ाव स्थित, हाईवे पर, अपनी विधानसभा में प्रवेश करने के लिए, आम नागरिकों को,60 लाख रुपये से सुंदर ...

Dec 3, 2024 - 17:48
 0  44
Kanpur News: महामहिम राष्ट्रपति को समर्पित होगा यह एंट्री स्थल- सुरेंद्र मैथानी
सुरेंद्र मैथानी विधायक

इब्ने हसन ज़ैदी

कानपुर। आज गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पनकी पड़ाव स्थित, हाईवे पर, अपनी विधानसभा में प्रवेश करने के लिए, आम नागरिकों को,60 लाख रुपये से सुंदर चौराहा बनाकर एवं पाम ट्री, ग्रेनाइट लगाकर एवं लाल पत्थर लगाकर बेहतरीन एंट्री मार्ग बनाने के लिए अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भूमि पूजन कर कार्य को प्रारंभ कराया। 

विधायक ने आम जनता को मौके पर कहा कि यह एंट्री मार्ग जाजमऊ की कानपुर में एंट्री मार्ग से बेहतरीन होगा।और यह बेहतरीन करने की दिशा में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उदाहरण, आम जनता को देखने को मिलेगा। कानपुर में,दिल्ली हावड़ा हाईवे से प्रवेश का यह अद्वितीय खूबसूरत प्रवेश मार्ग होगा, जहां पर एक तरफ कानपुर की झलकियां भी होगी तो दूसरी तरफ किनारे स्थित तालाब का सौंदर्य करण भी कराया जाएगा। और अगले ही चरण में, हाईवे से पनकी पड़ाव की तरफ चलते समय विधानसभा प्रारंभ होते ही, इस पर एक भव्य गेट का निर्माण कराया जाएगा जो किसी महापुरुष के नाम पर नामित किया जाएगा।

Also read- Kanpur News: औषधि विभाग की छापेमारी- भारी मात्रा में मिले नशे के इंजेक्शन, संचालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।

इस मार्ग से कानपुर के अंदर प्रवेश करने वाले तथा जीटी रोड से दिल्ली की ओर जाने वालों के लिए भी तथा रक्षा के प्रतिष्ठानों और शहर के बीचो-बीच अन्य बाजारों प्रशासनिक भवनों तथा प्रमुख अस्पतालों के लिए भी सुगम मार्ग आम जनता को प्राप्त होगा। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि यह प्रेरणा मुझे निवर्तमान महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी थी। उन्हीं को समर्पित यह एंट्री स्थल होगा।जिससे आम जनता, गोविंद नगर विधानसभा में प्रवेश करते समय, अपने को गौरान्वित अनुभव करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।