Jharkhand News: नवनिर्वाचित विधायक राज सिन्हा को दी बधाई,कराया समस्याओं से अवगत।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार की टीम ने धनबाद के नवनिर्वाचित विधायक राज सिन्हा को अंग वस्त्र और पुष्प भेंट कर बधाई दी।चैंबर ऑफ कॉमर्स......
रिपोर्टर : युधिष्ठिर महतो
धनबाद/ झारखंड: चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार की टीम ने धनबाद के नवनिर्वाचित विधायक राज सिन्हा को अंग वस्त्र और पुष्प भेंट कर बधाई दी।चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के संचालन समिति के सदस्य सोहराब खान ने कहा कि पुराना बाज़ार सबसे पुराना और व्यस्तम व्यावसायिक क्षेत्र हैं।जहां हर दिन हज़ारों की संख्या में ग्राहकों का आवागमन होता हैं।परंतु शौचालय और पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण व्यवसायियों सहित ग्राहकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
सोहराब खान ने कहा कि हम लोगों ने धनबाद विधायक से सुलभ शौचालय और पार्किंग निर्माण की गुहार लगाई हैं।जिस पर उन्होंने सकारात्मक पहल करने की बात कही हैं।आशा करते हैं कि पुराना बाज़ार में सुलभ शौचालय और पार्किंग निर्माण पर जल्द पहल की जायेगी।
Also Read- Jharkhand News: जिला स्तरीय युवा उत्सव का होगा आयोजन।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार प्रतिनिधिमंडल में सोहराब खान,विजय सैनी,इमरान अली,संजय पांडेय,सलाउद्दीन महाजन,दीपक झा,गुलाम मुरसलीन और दिनेश कुमार एवं अन्य शामिल थे।
What's Your Reaction?