Jharkhand News: जिला स्तरीय युवा उत्सव का होगा आयोजन।
नेहरू युवा केंद्र धनबाद एवं जिला खेल कार्यालय धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 12 दिसंबर को पी.के. रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में जिला ....
रिपोर्टर : युधिष्ठिर महतो
धनबाद / झारखंड। नेहरू युवा केंद्र धनबाद एवं जिला खेल कार्यालय धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 12 दिसंबर को पी.के. रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 11 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें नृत्य, गायन, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी आदि प्रमुख हैं। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
जिला स्तर पर विजेता बनने वाले प्रतिभागियों को प्रमंडल स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। प्रमंडल स्तर के विजेताओं को खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार द्वारा आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही, राज्य स्तर पर विजयी प्रतिभागियों के दल को 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने एवं अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
Also Read- Uttarakhand News: बंद मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी आभूषण सहित लाखों की चोरी।
युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु नेहरू युवा केंद्र धनबाद एवं जिला खेल कार्यालय धनबाद द्वारा विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा। धनबाद जिले के सभी 15 से 29 वर्ष के युवा इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित हैं। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाना है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना भी है। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र धनबाद या जिला खेल कार्यालय धनबाद से संपर्क किया जा सकता है।
What's Your Reaction?