Uttarakhand News: बंद मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी आभूषण सहित लाखों की चोरी।
कोतवाली पुलिस को लगातार चोर चुनौती दे रहे हैं....
रिपोर्टर :आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बंद पड़े मकान के मेंन गेट के ताले तोड़कर घर में घुसकर संदूक के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण सहित 2लाख की नगदी तथा लगभग 5 लाख चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए।पीड़ित कोतवाली में तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की। यहां बताते चले पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरियों का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई चोर लगातार बाजपुर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। शुद्ध कॉलोनी में स्थित कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के ऑफिस एवं आवास के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की। दोराहा मेंन रोड स्थित जमनी फॉर्म व कॉलोनी में बंद पड़े मकान के लाखों की चोरी की गई।बेरिया रोड स्थित वेल्डिंग वर्कशॉप से डेढ़ लाख की चोरी की गई।
विकासखंड कार्यालय में भी 10 ग्रामों के रिकॉर्ड अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए गए।इन सहित अन्य चोरियों का अभी तक पुलिस खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है।मुड़िया कला निवासी शरीना पत्नी सलामत अली ने कोतवाली में तहरी देकर आरोप लगाते हुए बताया 2 दिसंबर की रात्रि को मेरे सहित पूरा परिवार घर पर नहीं था।जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुये और घर में रखे संदूकों के ताले तोड़कर उनमें रखी दो लाख रूपये की नकदी, सोने का गले का एक हार, सोने की दो चूड़ी,बी कलर की बाली,चाँदी की दो चप्पलें,चाँदी का एक पैण्डल,चाँदी की एक जोड़ा पायल चुरा ले गये।पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए चोरी का खुलासा करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की।
Also Read- Uttarakhand News: थाना आईटीआई पुलिस ने शराब पीने पिलाने वालों के खिलाफ की चलानी कार्रवाई।
जल्द होगा चोरियों का खुलासा: विभव सैनी
बाजपुर।सीओ विभव सैनी कहा मेरे संज्ञान में चोरियों का मामला नहीं था चोरियों की जानकारी करते हुए शीघ्र ही पेंडिंग जितनी भी चोरियां हैं उनका खुलासा करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं जल्द ही चोरियों का खुलासा किया जाएगा।
What's Your Reaction?