Hardoi News: हरदोई में जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा, मंडी सचिव और सहायक निबंधक सहकारिता को कड़ी फटकार लगाई, लंबित कार्यों पर जताई नाराजगी और दिए कड़े निर्देश
बैठक में गेहूं खरीद की खराब स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने मंडी सचिव और सहायक निबंधक सहकारिता को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही, बॉट माप अधिकारी की बैठक में अ...
By INA News Hardoi.
सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागार, कलेक्ट्रेट, हरदोई में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न योजनाओं और विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई, और जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग की नियमित समीक्षा की जाए और सभी विभागीय सूचनाओं को समयबद्ध तरीके से संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया जाए। डिजी शक्ति योजना के तहत स्मार्टफोन और लैपटॉप वितरण के लक्ष्य को उपलब्धता के अनुरूप शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया।
बैठक में गेहूं खरीद की खराब स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने मंडी सचिव और सहायक निबंधक सहकारिता को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही, बॉट माप अधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके वेतन को रोकने के निर्देश दिए।
Also Click: Hardoi News: हरदोई में विद्युत हड़ताल से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने की आपात बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत स्व-पंजीयन से प्राप्त आवेदनों के सत्यापन में धीमी प्रगति पर भी जिलाधिकारी ने असंतोष जताया और सत्यापन प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सत्यापन के दौरान शासनादेश में उल्लिखित पात्रता मानदंडों का पूर्ण अनुपालन किया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को धारा 67(1), धारा 34, धारा 116, धारा 80, और धारा 24 के तहत लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए कहा। साथ ही, उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को कुर्रा बटवारे के प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।
आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को शिकायत निवारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वीरा प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल त्रिपाठी, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने विभागों में प्रगति को गति दें और सीएम डैशबोर्ड के मानकों को समय पर पूरा करें।
What's Your Reaction?