Hardoi : सड़क सुरक्षा माह के तहत एक दिन में 758 वाहनों के काटे चालान, दस लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला
सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट के हुए जिनकी संख्या 612 रही। इसके अलावा सीट बेल्ट न लगाने पर 17, तीन सवारी पर 48, नो पार्किंग में 44, बिना ड्राइविंग लाइसेंस
सड़क सुरक्षा माह नवंबर के तहत कोतवाली शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर यातायात पुलिस और थाना पुलिस की टीमों ने बड़ा अभियान चलाया। लोगों को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने, तीन सवारी बिठाने, सीट बेल्ट न लगाने, शराब पीकर वाहन चलाने जैसे नियमों की जानकारी दी और उल्लंघन करने वालों के चालान काटे।
एक ही दिन में कुल 758 वाहनों के चालान काटकर 10 लाख 42 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट के हुए जिनकी संख्या 612 रही। इसके अलावा सीट बेल्ट न लगाने पर 17, तीन सवारी पर 48, नो पार्किंग में 44, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 38, गलत नंबर प्लेट के 30 और अन्य उल्लंघनों में चालान काटे गए।
पुलिस ने 28 जगहों पर रिफ्लेक्टर और फॉग लाइट लगवाए तथा 12 जगह जागरूकता कार्यक्रम भी किए। यातायात पुलिस की टीम पूरे जिले में जगह-जगह पर्चे बांटकर और अभियान चलाकर लोगों को नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रही है।
Also Click : Sambhal : जामा मस्जिद में पुरातत्व विभाग टीम से बदसुलूकी, एक गिरफ्तार
What's Your Reaction?