हरदोई: पुलिस की असंवेदनशीलता और एसपी की उदारता.. पीड़ित व असमर्थ महिला के साथ ज्यादती पर माफी मांगी
असंवेदनशीलता की तस्वीरें लोगों की आंखों के सामने कौंधने लगीं। हालांकि इस बारे में पता चलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और आश्वस्त किया कि भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं होगा। दरअसल, सोमवार को एसपी ऑफिस में अपनी फरियाद लेक...
By INA News Hardoi.
सोमवार को हरदोई पुलिस विभाग के मातहतों ने कुछ ऐसा कृत्य किया, जिससे असंवेदनशीलता की तस्वीरें लोगों की आंखों के सामने कौंधने लगीं। हालांकि इस बारे में पता चलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और आश्वस्त किया कि भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं होगा।
दरअसल, सोमवार को एसपी ऑफिस में अपनी फरियाद लेकर एक्सीडेंट में घायल हुई चलने में असमर्थ महिला पहुंची थी लेकिन ऑफिस के भीतर वहां मौजूद मातहतों ने उसे वाहन सहित घुसने नहीं दिया। इस पर उसके स्वजन स्वयं चल पाने में असमर्थ महिला को चादर के सहारे जैसे तैसे भीतर ले गए और एसपी के सामने पेश किया।
एसपी के पास आने से पहले हुई इस संवेदनशीलता के बाद में जब कप्तान नीरज कुमार जादौन को पता चला तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। बता दें कि थाना लोनार के गांव जगदीशपुर के रहने वाले अनूप कुमार पुलिस लाइन में खाना बनाते हैं।
बीते 27 नवंबर की रात वह जब अपनी बहन रोली के साथ घर वापस जा रहे थे तो रास्ते में उनकी बाइक की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गयी। इस घटना में अनूप व रोली दोनों घायल हो गए थे। पुलिस से शिकायत करने पर जब कोई भी कार्रवाई नहीं की गई तो आहत होकर अनूप अपनी बहन रोली को लेकर सोमवार को एसपी के सामने अपनी फरियाद लेकर पेश होने यहां आया था कि पुलिस विभाग के मातहतों ने असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए उसकी बहन को वाहन सहित भीतर जाने से रोक दिया।
बाद में उदारता दिखाते हुए एसपी ने इस घटना को लेकर माफी मांगी। बकौल एसपी, एक्सीडेंट में घायल एक महिला को एसपी ऑफिस में असुविधा का सामना करना पड़ा, जिसका मुझे अत्यंत दुःख है। मैं पुलिस अधीक्षक होने के नाते इस महिला से क्षमा मांगता हूं।
साथ-साथ मैं रिपीट करता हूं कि इस तरह की घटना रिपीट नहीं होने दी जाएगी। हरदोई पुलिस को संवेदनशील बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। घटना को लेकर एसपी ने कहा कि संबंधित मामले को लेकर थाने में अभियोग पंजीकृत है, जल्द से इसका निस्तारण किया जाएगा।
What's Your Reaction?