ऑनर किलिंग हरदोई: 8000 रु. को लेकर सगे भाई की हत्या, आरोपी भाई फरार, पुलिस जांच में जुटी

8000 रुपये के विवाद में एक युवक ने अपने ही सगे भाई की सरिया से वारकर हत्या कर दी है। यह दोनों भाई एक साथ जल शक्ति मिशन में काम करते थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जां...

Dec 3, 2024 - 00:03
 0  81
ऑनर किलिंग हरदोई: 8000 रु. को लेकर सगे भाई की हत्या, आरोपी भाई फरार, पुलिस जांच में जुटी

By INA News Hardoi.

जिले में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहाँ अपराधी या राक्षसी प्रवृत्ति वाले लोग बेख़ौफ़ होकर विभिन्न घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं। कुछ घटनाओं के खुलासे को लेकर पुलिस के हाथ-पैर भी फूल रहे हैं। पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें 8000 रुपये के विवाद में एक युवक ने अपने ही सगे भाई की सरिया से वारकर हत्या कर दी है। यह दोनों भाई एक साथ जल शक्ति मिशन में काम करते थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी भाई फिलहाल फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन किया गया है। इधर, घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: नृशंस हत्या से कांप उठा यूपी, युवक की आंख निकाली, प्राइवेट पार्ट काटा, बायां टेस्टिकल भी गायब...

मामला हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र में चौसर गांव का है। पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले श्रवण और उसके छोटे भाई धीरेंद्र मिलकर जल जीवन मिशन के तहत काम करते थे। इन्होंने बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर में रहने वाले अपने ससुर और साले के साथ मिलकर बदायूं में पेटी ठेकेदारी का काम शुरू किया था।

यह दोनों भाई एक साथ काम करते थे और इनके बीच हिसाब-किताब को लेकर कहा सुनी हुई थी। 8000 रुपये के विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई के सिर पर सरिया मारकर हत्या कर दी है। हाल ही में यह दोनों भाई अपने घर आए थे और यही पर दोनों हिसाब-किताब करने लगे। इस दौरान छोटे भाई पर 8000 रुपये का हिसाब निकल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हुई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई ने पास में पड़ा सरिया उठाकर बड़े भाई के सिर पर वार कर दिया। श्रवण गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow