हरदोई न्यूज़ - दहेज हत्या मामले में 2 गिरफ्तार
मझिला-हरदोई।
कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस घटना में कुल 6 लोग नामजद हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 28 अप्रैल को विजयपाल पुत्र छोटे निवासी गांव बलदेवपुरवा कोतवाली देहात हरदोई ने थाना मझिला में तहरीर देकर यह बताया गया कि उसकी पुत्री के साथ ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर पहले मारपीट की गई और मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई।
इसे भी पढ़ें - हरदोई न्यूज़ - अवैध देशी शराब मामले में एक गिरफ्तार
इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें कार्यवाही करते हुए पुलिस में लालाराम पुत्र कलेक्टर व सुशीला पत्नी लालाराम निवासी गांव करीमनगर थाना मझिला हरदोई को गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि इसी घटना को लेकर पुलिस संतोष पुत्र लालाराम निवासी ग्राम करीमनगर, थाना मझिला, हरदोई को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?