Hardoi News: हैल्लो बोलते ही ब्लास्ट (Blast) हुआ मोबाइल (Mobile), गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, घटना से सब हैरान

दोनों गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना बावन रोड स्थित पॉलिटेक्निक के पास की है। उस बीच निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके प...

Feb 20, 2025 - 22:31
 0  83
Hardoi News: हैल्लो बोलते ही ब्लास्ट (Blast) हुआ मोबाइल (Mobile), गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, घटना से सब हैरान
मोबाइल ब्लास्ट होने की घटना के बाद घायल युवक

By INA News Hardoi.

मोबाइल (Mobile) अब खतरा बनता जा रहा है। आए दिन मोबाइल (Mobile) ब्लास्ट (Blast) की खबरें सामने आती रहती हैं। मामला हरदोई जिले से सामने आया है। यहां बाइक सवार को एक कॉल रिसीव करना महंगा पड़ गया। कॉल रिसीव करते ही मोबाइल (Mobile) में ब्लास्ट (Blast) हो गया, जिससे दो युवक घायल हो गए। घायल हुए युवकों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बुधवार (19 फरवरी) को साले-बहनोई नुमाइश देखकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बहनाई रामकिशोर के फोन की घंटी बजी। रामकिशोर ने जैसे ही फोन रिसीव करके हैलो बोला....बस तेज धमाके के साथ फोन ब्लास्ट (Blast) हो गया। बाइक पर सवार साले-बहनोई जमीन पर गिरे। सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना बावन रोड स्थित पॉलिटेक्निक के पास की है। उस बीच निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रामकिशोर, उसके साले अजीत को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

Also Read: Maha Kumbh 2025: सदन ही नहीं सोशल मीडिया पर भी गूंजती रही योगी की 'दहाड़'

जैसे ही मोबाइल (Mobile) में विस्फोट होने का पता चला, वैसे ही मेडिकल कॉलेज में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के अनुसार, यह मामला हरदोई के बावन रोड पर पॉलिटेक्निक के पास हुआ था। बताया जा रहा है कि रामकिशोर और अजीत नाम के दो युवक(साले-बहनोई) बाइक पर सवार होकर नुमाइश घूमने आए थे। उसी दौरान पॉलिटेक्निक के पास रामकिशोर के फोन की घंटी बजी। जैसे ही उन्होंने मोबाइल (Mobile) निकाला और फोन रिसीव करके हैलो बोला वैसे ही तेज धमाके के साथ मोबाइल (Mobile) फोन ब्लास्ट (Blast) हो गया।

ब्लास्ट (Blast) होने से बाइक पर सवार रामकिशोर और अजीत गिर गए। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच करते हुए मोबाइल (Mobile) के अचानक ब्लास्ट (Blast) होने के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow