हरदोई न्यूज़: आई0टी0आई0 चलो अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंः-मंगला प्रसाद सिंह

Jul 23, 2024 - 17:07
 0  43
हरदोई न्यूज़: आई0टी0आई0 चलो अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंः-मंगला प्रसाद सिंह
  • व्यक्ति को हुनरमन्द व तकनीकी शिक्षा से सम्पन्न होना आवश्यकः- जिलाधिकारी

हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी कौशल व्यक्ति के साथ-साथ समाज व देश के समावेशी विकास की रीढ़ है और व्यक्ति के लिये मात्र शिक्षित होना पर्याप्त नहीं है, बल्कि आजीविका के लिये हुनरमन्द व तकनीकी शिक्षा से सम्पन्न होना भी आवश्यक है। उन्होने बताया कि भारत सरकार की ‘‘मेक इन इण्डिया‘‘, ‘‘स्टार्ट-अप एण्ड स्टैन्ड-अप‘‘ तथा ‘‘डिजिटल इण्डिया‘‘ आदि योजनाओं की सफलता का ऊर्जा स्त्रोत व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल प्रशिक्षित युवा है।

प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं अवस्थापना सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है, जिसके माध्यम से उत्पन्न होने वाले रोजगार के अवसरों से प्रशिक्षित युवा जनशक्ति की आपूर्ति प्रदेश के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रशिक्षित युवाओं के माध्यम से की जाती है। इसलिये प्रदेश में सृजित हो रहे रोजगार के अवसरों के अनुकूल प्रशिक्षण की सुविधा हेतु राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की उपयोगिता स्वतः सिद्ध है।

यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य में युवाओं के कौशल विकास को बढावा देने हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे उन्नत पाठ्यक्रम के साथ-साथ प्रदेश के 149 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में टाटा टेक्नोलाजी लिमिटेड के सहयोग से प्रवेश पत्र 2024 से 11 दीर्घकालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम क्रमशः व्यवसाय- Plumber] Artisan Using Advanced Tool] CAM Programmer] Industrial Robotics & Digital Manufacturing Technician] Industrial Internet of Things Technician] Manufacturing Process Control and Automation] Additive Manufacturing Technician ¼3D Printing½] Advanced CNC Machining Technician] Basic Designer and Virtual Verifier ¼Mechanical½] Mechanic Electric Vehicle] Mechanic Motor Vehicleका संचालन किया जा रहा है और जनपद के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र अगस्त, 2024 हेतु प्रवेश की प्रक्रिया 10 जुलाई 2024 से प्रारम्भ हो गयी है।

इसे भी पढ़ें:-  हरदोई न्यूज़: जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करें।

जिलाधिकारी ने ‘‘आई0टी0आई0 चलो अभियान” कार्यक्रम की सफलता हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि इस योजना सभी विद्यालयों में, खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा प्रधानों, प्रधानाचार्यो तथा औद्यदिक प्रशिक्षण के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जायेगा और इच्छुुक छात्र-छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया करायें तथा जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किये प्रचार-प्रसार एवं प्रवेश प्रक्रिया की सप्ताहिक समीक्षा की जायेगी ताकि सुदूर ग्रामीण अंचलों के अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।