CRIME News: भाई ने बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट, प्रॉपर्टी को लेकर उठाया कदम
इटावा में एक भाई के ऊपर प्रॉपर्टी को लेकर इस कदर खून सवार हो गया कि उसने पहले अपनी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी फिर 3 साल की मासूम भांजी को भी गोली मार दी। इस घटना से पूरे इलाके में द...

इटावा में एक भाई प्रॉपर्टी के खाते जल्लाद बन गया उसने अपनी बहन और भांजी की गोलीमार का हत्या कर दी तो वही जीजा के ऊपर गोली से हमला किया जिससे वह बाल बाल बच गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया।
- डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी
इटावा में एक भाई के ऊपर प्रॉपर्टी को लेकर इस कदर खून सवार हो गया कि उसने पहले अपनी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी फिर 3 साल की मासूम भांजी को भी गोली मार दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बताते चलें कि मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पंप मेहरा चुंगी के पास की है। यहां रविवार की रात तकरीबन 10:00 बजे के करीब गोलियों की आवाज गड़गड़ाने लगी।
Also Read: UP News: बस और ट्रक में हुआ भीषण हादसा, दो की हुई मौत 23 श्रद्धालु हुए घायल
वहीं आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए तो पता चला कि दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। लोगों की हत्या करने वाला और कोई नहीं सगा भाई और मामा है। वही इस घटना में व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचा ली और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।
- प्रॉपर्टी बनी मौत की वजह
घटना को लेकर ज्योति के पिता लव कुश ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं एक रिटायर सीएमओ हूं और मेरी 3 संतान है जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है। मैंने अपनी प्रॉपर्टी में सभी को बराबर का हिस्सेदार रखा है लेकिन हमारा बेटा हर्षवर्धन बेटी को हिस्सा दिए जाने को लेकर काफी नाराज था और उसने मेरी बेटी और नातिन की गोली मार कर हत्या कर दी।
- आरोपी को किया गया गिरफ्तार
दो लोगों की गोली मारे जाने के मामले में एसएसपी ने जानकर देते हुए बताया है कि दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिसमें एक महिला है तो वहीं दूसरी उसकी बेटी है। गोली मारने वाला और कोई नहीं लड़की का भाई है। बताया गया है की प्रॉपर्टी को लेकर गोली मारकर हत्या की गई है। इस मामले में आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया गया है वही बताया गया है कि उनके साथ में उनकी बेटी भी शामिल थे उनकी तलाश की जा रही है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
What's Your Reaction?






