UP NEWS: पीएम आवास योजना के लिए सीएम योगी ने बदले नियम, अब ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत दिये जाने वाले आवास केवल महिला मुखिया...

Feb 10, 2025 - 14:42
 0  21
UP NEWS: पीएम आवास योजना के लिए सीएम योगी ने बदले नियम, अब ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों में बदलाव किया है। अब महिला के नाम पर ही लोगों को आवास मिल सकेगा।

  • पीएम आवास योजना को लेकर सरकार ने लिया फैसला

गरीबों को मुफ्त में मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बदलाव किए गए हैं। अब बदलाव के तहत अब महिला को ही आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत दिये जाने वाले आवास केवल महिला मुखिया के नाम ही स्वीकृति किये जाएंगे।

Also Read: CRIME News: भाई ने बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट, प्रॉपर्टी को लेकर उठाया कदम

अब लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा जो पुरुष है अब उनके लिए उनको किसी महिला के नाम पर ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

  • ग्राम्य विकास विभाग ने दिया ब्यौरा

ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा एक जानकारी को साझा किया गया है जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40.14% आवास महिला मुखिया के नाम पर स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 51.74% आवास पति-पत्नी के संयुक्त नाम से स्वीकृत हैं, जिससे कुल 91.87% आवास महिलाओं या पति-पत्नी के संयुक्त नाम पर दिए गए हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत महिला मुखिया के नाम 29.25% और पति-पत्नी के संयुक्त नाम 37.78% आवास स्वीकृत किए गए हैं, इस प्रकार कुल 67.03% आवास महिला मुखिया अथवा पति-पत्नी के संयुक्त नाम पर स्वीकृत हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow