Political News: एकनाथ शिंदे ने किया बड़ा दावा, आप के 15 उम्मीदवार ने मांगा था टिकट
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी के 15 उम्मीदवारों ने हमारी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने ...

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत हासिल कर सके और अपनी सरकार बनाने वाली है तो वही आम आदमी पार्टी के खाते में सिर्फ हार आई है। एकनाथ शिंदे ने आम आदमी पार्टी को लेकर एक बेहद चोंका देने वाला बयान दिया है।
- आप उम्मीदवारों ने मांगा था धनुष का चिन्ह
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी के 15 उम्मीदवारों ने हमारी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात कही थी लेकिन मैंने मना कर दिया।
Also Read: UP NEWS: पीएम आवास योजना के लिए सीएम योगी ने बदले नियम, अब ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
उन्होंने दावा किया है कि आप के 15 उम्मीदवार हमारे संपर्क में थे। ऐसे में मुझे लगा कि अगर ‘धनुष और बाण’ चुनाव चिह्न उन्हें मिल गया तो वोट बीजेपी और शिवसेना के बीच बंट जाएंगे, जिससे अन्य दलों को फायदा होगा। इसलिए मैंने सोच समझ कर आप के उम्मीदवारों को अपनी पार्टी का सिंबल नहीं दिया।
- महाराष्ट्र में एक साथ शिवसेना और बीजेपी ने लड़ा था चुनाव
बताते चलें कि इसी साल महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा और अपनी सरकार बनाई। दोनों पार्टियों का गठबंधन लंबे समय से चला रहा है जब एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत करते हुए उनसे अलग होने का फैसला लिया था। फिर बाद में बीजेपी के साथ पहुंचकर प्रदेश में अपनी सरकार बनाई और खुद मुख्यमंत्री बन गए। बता दे शिंदे का रविवार को जन्मदिन था और वह 61 साल के हो गए हैं। उन्होंने ठाणे शहर में एक कार्यक्रम में कहा मैंने अपनी पार्टी के सभी सांसदों से कहा था कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप लोग बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करें।
- दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने के बाद अपनी सरकार बनाने में पार्टी कामयाब होते हुए दिखाई दी है। यहां भाजपा को 43 सीट मिली जबकि आम आदमी पार्टी का काफी बुरा हाल रहा केजरीवाल केजरीवाल की पार्टी को महज 22 सीटें ही मिल सकी। वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो फिर से शून्य पर रही।
What's Your Reaction?






