शाहजहाँपुर आईएनए न्यूज़: पत्नी के अपमान का बदला लेने के लिए रची साजिश, बेटे को नदी में फेंका। 

हैरत अंगेज घटना का खुलासा, हर कोई हैरान, तमाम मिन्नतों के बाद जब बेटे का मुंह देखने को मिलता है, उस कलेजे के टुकड़े को कोई ख़ुद ही मौत के मुंह मे धकेल दे...

Sep 3, 2024 - 18:32
 0  38
शाहजहाँपुर आईएनए न्यूज़: पत्नी के अपमान का बदला लेने के लिए रची साजिश, बेटे को नदी में फेंका। 

रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री 

  • शाहजहाँपुर में सिंधौली के गांव तिउलक की घटना, शव बरामद, बाप गिरफ़्तार
  • पुलिस ने साजिश का किया पर्दाफाश, बाप की हरकत देख लोग हैरत में

शाहजहाँपुर। पुलिस ने मंगलवार को एक हैरत अंगेज घटना का खुलासा किया। जो खुलासा हुआ, उससे हर कोई हैरान है। तमाम मिन्नतों के बाद जब बेटे का मुंह देखने को मिलता है, उस कलेजे के टुकड़े को कोई ख़ुद ही मौत के मुंह मे धकेल दे, ऐसा कोई मनोरोगी भी नहीं करता। लेकिन ऐसा तिउलक गांव में हुआ। संजीव कुमार नाम के शख्स ने अपने ही पांच साल के बेटे गौरव को बलि का बकरा बना दिया।

बक़ौल सिंधौली पुलिस, संजीव के भाई अमरेश ने 2 सितंबर को 112 पर सूचना दी कि उसके पांच साल के भतीजे गौरव का अपहरण हो गया है। इस घटना में पड़ोस के बाबूराम व उसके पुत्र विवेक, विशाल, रिंकू पर आरोप लगाया। प्राथमिक सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की गई। एसएसपी देहात मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, तभी टीम गठित कर सर्विलांस की मदद ली गई। कहानी में झोल लगा। संजीव की भूमिका संदिग्ध लगी। उसको अर्दब में लेकर इन्वेस्टिगेशन शुरू की..तो चौकाने वाली कहानी सामने आई। वो इस प्रकार है। 

संजीव की पत्नी ने उसे बताया कि गांव के ही बाबूराम व उसके लड़कों ने उसकी सरेआम बेइज्जती की। इससे उसका बहुत अपमान हुआ है। वह बहुत लज्जित महसूस कर रही है। इसका बदला लेने के लिए संजीव ने मन ही मन प्लान बनाया। दो सितंबर की शाम वह अपने मानसिक मन्दित पुत्र गौरव (5) को दवा दिलाने के बहाने स्कूटी से चिनोर आया। यहां खुशीराम मेडिकल स्टोर से बुखार की दवा ली। यहां से गांव की खन्नौत नदी के पुल पर पहुँचा। बेटे को पुल की रेलिंग पर बिठाया।

इसे भी पढ़ें:- हरदोई में नियम विरुद्ध भूमि का पट्टा करने पर 2 PCS अफ़सर निलंबित, PCS स्वाति शुक्ला ADM न्यायिक फरुखाबाद सस्पेंड।

फिर धक्का दे दिया। घर आकर बेहोश होने का नाटक किया। जब घरवालों ने पूछा तो बताया कि गौरव का उक्त लोग अपहरण कर ले गए। यह सुनकर भाई अमरेश ने 112 पर सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संजीव की निशानदेही पर बच्चे के शव को नदी से बरामद कर लिया गया। हत्यारे बाप को गिरफ्तार किया गया है। सिंधौली इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने सराहनीय काम किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।