Shahjahanpur News: चोरी के डीजल के साथ चार गिरफ्तार।
भारी मात्रा में डीजल व नाजाएज़ असल और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलें बरामद...
रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है तथा भारी मात्रा में चोरी का डीजल भी बरामद हुआ।जब थाना कटरा की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तलाशी अभियान चला रही थी तो मुखबिर ने आकर सूचना दी कि ग्राम इन्द्रपुर के रास्ते पर बिना नं0 प्लेट के दो बाइको पर चार लोग खडे हुए है। जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तलाशी ली तो सिवाल खास थाना जानी जिला मेरठ को चोरी किये गये डीजल सहित ग्राम इन्दरपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया । जिनकी निशादेही पर चोरी का डिजल 40-40 ली0 व एक डीजल निकालने की मशीन व एक अदद पैचकस सहित बरामद हुआ। चारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
Also Read- Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडेय से मिलकर आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग।
पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने संयुक्त रुप से बताया कि हम लोगो ने यह तमन्चे सद्दाम पुत्र मोमीन निवासी ग्राम जौली थाना बुढाना मुजफ्फरनगर से लिये थे । हम सडक किनारे खडे ट्रको से जब ड्राईवर तथा कंडक्टर सो जाता है तब पैचकस की सहायता से टंकी के ढक्कन को तोड कर माशीन मे पाईप को अन्दर डालकर डीजल प्लास्टिक की कैन में भर कर चुरा लेते है और हम यह तेल रज्जू पुत्र अज्ञात निवासी लिढोरी थाना पिलखुवा हापुड वर्तमान पता पुलिस लाईन फतेगढ के पास मन्दिर के सामने उसको बेच देते है। तथा दिनांक 12/9/24 की रात में कटरा पुल के पास मे खडे ट्रक से हमने लगभग (70 - 80) ली0 डीजल चोरी किया था हमने इसी इलाके में एक सुरक्षित स्थान छोटी नहर के किनारे तिलहर रोड पर बन्द मकान के पीछे झाडी में दो नीली कैनो मे छिपा रखा है क्योकि किसी कारण से रज्जू आ नही पाया था इसलिए हमने वह डीजल वहा छिपा दिया था ।
What's Your Reaction?