Shahjahanpur News: किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें- तेज बरसात और हवा के कारण किसानो की धान की फसल हुई चौपट।
तहसील जलालाबाद व कलान क्षेत्र में...
रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर/जलालाबाद व कलान क्षेत्र में बुधवार से ही लगातार रुक-रुक तेज हवा के साथ बारिश हो रही है जो आज भी जारी रही। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं दूसरी और किसानो की धान की फ़सल को भारी नुकसान हुआ है। धान की फसल गिर कर बिछौना बन गई है। जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं। उनकी लागत खाद पानी बीज की मेहनत पर पानी फिर गया है और कर्ज में डूब गए हैं।
गांव मढिया गोसाई में मनोज शर्मा राजेंद्र राठौर कृपा राठौर रामसागर श्याम पाल नरेश धान की फसल गिरने से बेहद चिंतित और निराश दिखाई दे रहे हैं। जलालाबाद व अल्लाहगंज क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से धान की फसल खेत में बिछ गई है। इससे फसल बर्बाद होने की चिंता किसानों को सताने लगी है। किसानों का कहना है कि बरसात में धान की फसल काली होने से सस्ते दामों में बेचने को मजबूर होना पड़ेगा। लागत के पैसे भी अब वापस आने की उम्मीद नहीं बची है।
क्षेत्र में करीब 40 हजार हेक्टेयर में धान की फसल होती है। फसल के लिए तमाम ऐसे किसान भी होते हैं, जो केसीसी ऋण लेते हैं। इस दौरान शाखा प्रबंधक किसानों के खाते से फसल बीमा के रुपये काट लेते हैं लेकिन बाद में सर्वे न होने के चलते उन्हें भरपाई नहीं हो पाती। इससे किसान पर दोहरी मार पड़ती है। यदि यही हालात रहे तो धान की फसल बचाना मुश्किल हो जाएगा।
Also Read- Shahjahanpur News: चोरी के डीजल के साथ चार गिरफ्तार।
तेज हवा के साथ हो रही बारिश से धान की फसल डूब रही है। मुआवजा मिलने की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं है। क्योंकि बीते तीन सालों से सरकार ने सर्वे तो कराया लेकिन मुआवजा किसी को नहीं मिला। मनोज शर्मा किस मढिया गोसाई
What's Your Reaction?