Shahjahanpur News: जेसीआई के वार्षिक कार्यक्रम में विकास का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जेसीआई के वार्षिक कार्यक्रम जैसी सप्ताह के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के प्रथम दिवस 9 सितंबर को डॉक्टर सुदामा प्रसाद विद्यास्थली ...

फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। जेसीआई के वार्षिक कार्यक्रम जैसी सप्ताह के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के प्रथम दिवस 9 सितंबर को डॉक्टर सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसे मुख्य प्रशिक्षक जैसी अनुज गुप्ता ने लगभग 1 घंटे के सत्र में अनेक प्रकार के नेतृत्व गुणों से संपन्न लोगों व महापुरुषों के उदाहरण देकर समझाया साथी प्रोजेक्टर पर एक पीटी दिखाकर वह कुछ फिजिकल एक्टिविटी के माध्यम से भी बच्चों के अंदर किस प्रकार के नेतृत्व गुण की संभावनाएं हैं उनको तलाश कर छात्र-छात्राओं को परिचित करवाया। इसके बाद एसपी सिटी ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाने के लिए अपने अंदर किस तरह से नेतृत्व का गुण विकसित करना है। उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इतिहास के महापुरुषों से उदाहरण लेकर उन्होंने कहा कि अपने भारत में ही अनेक प्रकार के ऐसे महापुरुष हुए हैं जिन्होंने बहुत सामान्य परिवार में जन्म लेकर अपने जीवन में शीर्ष स्तर को प्राप्त किया। जिसमें सुभाष चन्द्र बोस,महात्मा गांधी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, नरेंद्र मोदी आदि का उदाहरण दिया अपर जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने भी बच्चों को उनके जीवन में किस प्रकार से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास विकास की संभावनाओं को ध्यान में रख करके आगे बढ़ाने के लिए कहां और यह भी कहां की बच्चों के अंदर जो गुण है। उसी प्रकार के गुना को सकारात्मक रूप से विकसित करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: सीतापुर आँख अस्पताल कार्यकारिणी की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आहूत की गई।
अनावश्यक प्रेशर लेकर किसी दबाव में अपने विकास को रोकना नहीं चाहिए और आजकल एक दूसरे से होड़ के चक्कर में जो डिप्रेशन जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है उससे भी बचने के लिए आग्रह किया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी संजय कुमार,विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार जी मुख्य प्रशिक्षक जेसी अनुज गुप्ता, जेसीआई अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल, सप्ताह निदेशक सचिन बाथम, सचिव कामेश्वर वर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, नितेश गुप्ता, भुवन बंसल, अंकुर जायसवाल, रितेश खंडेलवाल, विनम्र अग्रवाल, विक्रांत गौतम, अग्रवाल, डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यस्थली के मुख्य ट्रष्टी व प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता, निदेशक राहुल कुमार मिश्रा, अध्यक्ष डॉक्टर एम.के. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आफाक अली खान, प्रधानाचार्या उज्ज्वला मिश्रा, उप प्रधानाचार्या ज्योतसना द्विवेदी का सहयोग रहा।
What's Your Reaction?






