हरदोई में नियम विरुद्ध भूमि का पट्टा करने पर 2 PCS अफ़सर निलंबित, PCS स्वाति शुक्ला ADM न्यायिक फरुखाबाद सस्पेंड।
उत्तर प्रदेश सरकार ने हरदोई में नियम विरुद्ध भूमि का पट्टा करने पर दो पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। एडीएम न्यायिक फर्रुखाबाद स्वाति शुक्ला और एसडीएम एटा प्रतीत त्रिपाठी पर आरोप....

हरदोई। तहसील सदर में भूमि आवंटन में फर्जीवाड़े के मामले में बड़ी कार्रवाई। गलत तरीके से किए गए पट्टों के मामले में PCS स्वाति शुक्ला ADM न्यायिक फरुखाबाद और एसडीएम एटा प्रतीत त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया गया है।
आपको बतादें कि हरदोई सदर तहसील की ग्राम पंचायत फरीदापुर में वर्ष 2022 लेकर मई 2023 तक 150 बीघे से अधिक कृषि भूमि का पट्टा किया गया। जांच में पाया गया कि जिनकों का पट्टा किया गया उनके पास पहले से ही भूमि है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हरदोई में नियम विरुद्ध भूमि का पट्टा करने पर दो पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। एडीएम न्यायिक फर्रुखाबाद स्वाति शुक्ला और एसडीएम एटा प्रतीत त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने हरदोई में तैनाती के दौरान 71 अपात्रों को मनमाने तरीके से कृषि भूमि का पट्टा कर दिया था।
नियुक्ति विभाग ने हरदोई के डीएम की रिपोर्ट के आधार पर दोनों पीसीएस अधिकारियों को निलंबित करते हुए राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है। ये कार्रवाई सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई है। इस मामले की जांच लखनऊ के मंडलायुक्त को दी गई है। हरदोई सदर तहसील की ग्राम पंचायत फरीदापुर में वर्ष 2022 लेकर मई 2023 तक 150 बीघे से अधिक कृषि भूमि का पट्टा किया गया। जांच में पाया गया कि जिनकों का पट्टा किया गया उनके पास पहले से ही भूमि है। हरदोई के डीएम ने मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए।
डीएम इन सभी पट्टों को अपने न्यायालय में खारिज कर दिया था और जांच में दोषी पाए जाने पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को निलंबित कर दिया। हरदोई के डीएम ने इस मामले में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन एसडीएम स्वाति शुक्ला और प्रतीत त्रिपाठी के खिलाफ निलंबन की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेजा था।
What's Your Reaction?






