Ayodhya: हल्की तेज झमाझम बारिश से शहर से गांव तक आम जन जीवन अस्त-व्यस्त
जिला अधिकारी ने प्राइमरी से लेकर इंटर तक स्कूल कॉलेजों को शुक्रवार और शनिवार के लिए बंद कर दिया था मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बारिश होने का असर है ।
कहीं सड़के धसी, बिजली गुल, कई इलाके हुए जलमग्न
Ayodhya News INA.
अयोध्या जनपद में पूरी बरसात बीत गई किंतु सुखा जैसा माहौल था। किंतु बरसात जाते-जाते पूरे जनपद को झमाझम बारिश से शरा बोर कर दिया, शहर से लेकर गांव तक हल्की और तेज बारिश से कई इलाकों में जल भराव हो गया है। कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। परिक्रमा मार्ग पर जनारा के पास जल भराव के कारण आम जनमानस को आने-जाने मे परेसानी हो रही है। बिजली गुल होने से लोगों को भारी सामना करना पड़ रहा है।
Also Read: Amroha: डीएम-एसपी ने डिडौली कोतवाली के समाधान दिवस में सुनी शिकायते
जिला अधिकारी ने प्राइमरी से लेकर इंटर तक स्कूल कॉलेजों को शुक्रवार और शनिवार के लिए बंद कर दिया था मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बारिश होने का असर है । हवा की गति भी 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि हस्त नक्षत्र यानी हथिया नक्षत्र लगता ही मानसूनी बरसात जोर पकड़ लिया और यही से अब जाड़े की शुरुआत मानी जाती है। पितृपक्ष चल रहा है नवरात्र आने वाला है यदि ऐसे ही रहा तो नवरात्र में बाधा पड़ सकती है।
Also Read: Bijnor: ड्यूटी पर जाते होमगार्ड पर गुलदार का हमला
बताया जाता है की कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है खेत पानी से भर गया है धान और गन्ने की फसलों लौट गई है मौसम विभाग के अनुसार अयोध्या में 90 से 100 मिली बारिश हुई है जो सीजन की सबसे ज्यादा बारिश है अचानक इस क्षेत्र में मौसम बदला और ज्यादा बारिश हुई बताया जा रहा है की बारिश 2 अक्टूबर तक रहने के आसार हैं। अयोध्या शहर में जगह-जगह जल भरा और कीचड़ से लोग परेशान हैं जलावनपुरा जैसा कि नाम है मोहल्ला पहले की ही तरह पानी से जलमग्न हैं । चारों तरफ पानी ही नजर आ रहा है श्री राम अस्पताल से रेलवे स्टेशन का मार्ग बारिश से और बदहाल हो गया है जनोरा के पास परिक्रमा मार्ग यानी सागर के इर्द-गिर्द मोड पर जल भराव के कारण आना जाना दुबर हो गया है। , खेती किसानी में कैनन की फसल नष्ट हो गई और और अब ज्यादा पानी बरसेगा तो जो धन तैयार हैं उनके लिए भी हानिकारक है ऐसे में अब ईश्वर की कृपा बनी रहे तो जल दृष्टि रुक जाए ताकि आम लोग चैन से रह सके।
What's Your Reaction?