Sitapur: क्षेत्र पंचायत परसेंडी की बैठक सर्वसम्मति से हुई संपन्न

बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी के द्वारा की गई बैठक में आए राकेश राठौर सांसद एवं अनिल वर्मा विधायक लहरपुर को ब्लॉक प्रमुख परसेंडी के द्वारा पुष्प कुछ देकर स्वागत किया.

Sep 28, 2024 - 19:24
 0  13
Sitapur: क्षेत्र पंचायत परसेंडी की बैठक सर्वसम्मति से हुई संपन्न

Sitapur News INA.

परसेंडी विकास क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत की बैठक सर्वसम्मति से संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी के द्वारा की गई बैठक में आए राकेश राठौर सांसद एवं अनिल वर्मा विधायक लहरपुर को ब्लॉक प्रमुख परसेंडी के द्वारा पुष्प कुछ देकर स्वागत किया एवं धनंजय सिंह के द्वारा आए हुए सांसद एवं विधायक का स्वागत किया गया। बैठक में समितियां का गठन सर्व समस्या किया गया एवं सभी विभागों के द्वारा विस्तार से शासन द्वारा चलाई जा रही योजना को बताएं महिला एवं बाल विकास से उषा रावत बाल विकास परियोजना अधिकारी शिक्षा विभाग से ऋषिकेश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी लोक निर्माण विभाग से एसपी सिंह पशुपालन विभाग से डॉक्टर  कलीम अहमद उपस्थित रहे.

Also Read: Ayodhya: हल्की तेज झमाझम बारिश से शहर से गांव तक आम जन जीवन अस्त-व्यस्त

बैठक में खंड विकास अधिकारी के द्वारा सभी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया एवं अंत में ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी के द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया बैठक में दीपक कुमार राय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तालगांव, कृष्ण कुमार प्रभारी निरीक्षक सकरन, थानाध्यक्ष मानपुर दिलीप चौबे मय फोर्स सहित बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगी रही। बैठक में प्रमुख रूप से इंद्रपाल चौधरी सदस्य जिला पंचायत,बीडीसी फारूक अहमद अंसारी, सुरेश गुप्ता सदस्य क्षेत्र पंचायत जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा सीतापुर मुजीबुर रहमान प्रधान ओमप्रकाश शुक्ल प्रधान मनजीत सिंह प्रधान अनूप सिंह प्रधान परसेंडी प्रेमचंद लोधी दया शंकर लोधी राजेश लोधी अनुज शुक्ला अजय प्रताप सिंह और पप्पू सिंह, पंकज कुमार कन्नौजिया,अनुपम कुमार वर्मा,राजू प्रमोद कुमार अब्दुल हसन बीडीसी नूर आलम पंकज कुमार भार्गव प्रधान आदि सैकड़ों की संख्या में बीडीसी व प्रधानगण  मौजूद रहे।बैठक का संचालन मनोज कुमार त्रिवेदी जिला सहसंयोजक मीडिया बीजेपी सीतापुर ने किया।

रिपोर्ट: संदीप चौरसिया  INA NEWS ब्यूरो sitapur

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow