Ayodhya : कफ सिरप सिंडिकेट जांच में ईडी की नजर महंगी गाड़ियों और विशेष नंबर सीरीज पर
जांच के दौरान जौनपुर के एक टोयोटा शोरूम से महत्वपूर्ण जानकारी मिली। यहां से खरीदी गई एक टोयोटा लैंड क्रूजर का नाम एक निर्माण कंपनी पर दर्ज है। यह कंपनी सिंडिकेट
प्रवर्तन निदेशालय कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुड़े सिंडिकेट की जांच में महंगी गाड़ियों के जरिए काले धन को सफेद करने के सुराग तलाश रहा है। जांच में विशेष नंबर सीरीज 9777 और 1111 वाली गाड़ियों पर फोकस किया गया है। इनके तार पूर्वांचल से जुड़े बताए जा रहे हैं।
जांच के दौरान जौनपुर के एक टोयोटा शोरूम से महत्वपूर्ण जानकारी मिली। यहां से खरीदी गई एक टोयोटा लैंड क्रूजर का नाम एक निर्माण कंपनी पर दर्ज है। यह कंपनी सिंडिकेट से जुड़े व्यक्ति के रिश्तेदार चलाते हैं। कंपनी की आय और कामकाज में बड़ा फर्क मिलने से शक गहरा गया है।
एजेंसी ने शोरूम से पिछले तीन साल में बिकी फॉर्च्यूनर और उससे महंगी गाड़ियों का पूरा रिकॉर्ड मांगा है। साथ ही इन विशेष नंबर सीरीज वाली सभी गाड़ियों की डिटेल भी ली जा रही है। जांच में पता चला कि सिंडिकेट से जुड़े लोगों ने कई महंगी गाड़ियां अलग-अलग नामों पर खरीदीं या गिफ्ट कीं। ज्यादातर गाड़ियां काले रंग की फॉर्च्यूनर हैं। इनमें से एक गाड़ी को बुलेटप्रूफ बनाने महाराष्ट्र भेजा गया था।
एक आरोपी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 1111 सीरीज की गाड़ियों का भी रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है। अगर जांच में फर्जी कंपनियों के जरिए पैसे के लेन-देन के सबूत मिले तो मामला और बड़ा हो सकता है। आने वाले समय में निर्माण कारोबार से जुड़े लोगों से पूछताछ हो सकती है।
Also Click : Hardoi : राइफल साफ करते समय सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को लगी गोली, हालत गंभीर
What's Your Reaction?