Ayodhya News: सहकारिता मंत्री ने अखिलेश यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- खुद को श्रीकृष्ण का वंशज बताते हैं, और गौशालाओं से दुर्गंध आती है।
Ayodhya News: सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो अपने आपको श्रीकृष्ण का वंशज बताते हैं, उन्हें गौशालाओं से दुर्गंध आती है। इसके साथ ही उन्होंने महाराणा सांगा के अपमान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि महाराणा सांगा हमारे पूर्वज हैं, उन पर टिप्पणी करना सूरज पर थूकने के बराबर है। मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में जनता इसका उचित जवाब देगी।
शनिवार को अयोध्या में सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा (एनुअल जनरल मीटिंग) का आयोजन किया गया। इस बैठक में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के साथ सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह खुन्नू पांडे सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- सरकारी बैंक का 7 करोड़ 87 लाख का बजट पास
बैठक में सरकारी बैंक का 7 करोड़ 87 लाख रुपये का बजट पारित किया गया, जिसमें 1 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया गया है। बैठक के दौरान सहकारी बैंक की उपलब्धियों पर चर्चा की गई और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक का संचालन सामान्य प्रबन्धक सुधीर कुमार सिंह ने किया।
What's Your Reaction?