Ayodhya News: सहकारिता मंत्री ने अखिलेश यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- खुद को श्रीकृष्ण का वंशज बताते हैं, और गौशालाओं से दुर्गंध आती है। 

Mar 29, 2025 - 18:37
 0  45
Ayodhya News: सहकारिता मंत्री ने अखिलेश यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- खुद को श्रीकृष्ण का वंशज बताते हैं, और गौशालाओं से दुर्गंध आती है। 

Ayodhya News: सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो अपने आपको श्रीकृष्ण का वंशज बताते हैं, उन्हें गौशालाओं से दुर्गंध आती है। इसके साथ ही उन्होंने महाराणा सांगा के अपमान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि महाराणा सांगा हमारे पूर्वज हैं, उन पर टिप्पणी करना सूरज पर थूकने के बराबर है। मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में जनता इसका उचित जवाब देगी।

शनिवार को अयोध्या में सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा (एनुअल जनरल मीटिंग) का आयोजन किया गया। इस बैठक में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के साथ सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह खुन्नू पांडे सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Also Read- Ayodhya News: मछुआरे को मिली भगवान शिव की प्राचीन मूर्ति- पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

  • सरकारी बैंक का 7 करोड़ 87 लाख का बजट पास

बैठक में सरकारी बैंक का 7 करोड़ 87 लाख रुपये का बजट पारित किया गया, जिसमें 1 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया गया है। बैठक के दौरान सहकारी बैंक की उपलब्धियों पर चर्चा की गई और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक का संचालन सामान्य प्रबन्धक सुधीर कुमार सिंह ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।