Ayodhya News: सेवानिवृत्त उदय नारायण तिवारी ने कहा- जब तक इस शरीर में प्राण हैं, मैं शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ता रहूंगा।

विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार मिश्रा और शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित किया....

Mar 29, 2025 - 18:28
 0  45
Ayodhya News: सेवानिवृत्त उदय नारायण तिवारी ने कहा- जब तक इस शरीर में प्राण हैं, मैं शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ता रहूंगा।

अयोध्या। पंडित माता प्रसाद त्रिपाठी राजकरण वैदिक पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी प्रवक्ता एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी 29 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार मिश्रा और शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित किया।

समारोह में माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उदय नारायण तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, "जब तक इस शरीर में प्राण हैं, मैं शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ता रहूंगा।" उनके इस संकल्प ने शिक्षकों को प्रेरित किया।

Also Read- Ayodhya News: मछुआरे को मिली भगवान शिव की प्राचीन मूर्ति- पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक उमाशंकर शुक्ल, विजेंद्र सिंह, रितेश जायसवाल, ललित रंजन भटनागर सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार मिश्र ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। श्री तिवारी के सेवानिवृत्त होने से विद्यालय और शिक्षक समाज को उनके प्रेरक नेतृत्व की कमी खलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।