Kanpur: कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला भयावह हादसा

लोको पायलट सीबी सिंह और देव आनंद गुप्ता ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकते ही लोको पायलट ने घटना की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

Sep 22, 2024 - 22:12
 0  44
Kanpur: कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला भयावह हादसा

Kanpur News INA.

कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम तो हुई थी लेकिन अभी तक घटना की जांच जारी है। वरिष्ठ रेल अधिकारी जहां एक और रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे थे वहीं दूसरी ओर रविवार तड़के कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी जैसे ही प्रेमपुर रेलवे स्टेशन की लोको लाइन पर पहुंची वैसे ही रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर देख लोको पायलट के होश उड़ गए। आनन फानन लोको पायलट सीबी सिंह और देव आनंद गुप्ता ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकते ही लोको पायलट ने घटना की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और कानपुर सेंट्रल समेत अन्य स्टेशनों के अफसर तथा पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि रेलवे ट्रैक पर 5 किलो का खाली सिलेंडर रखा हुआ था। अराजक तत्वों की इस हरकत को विभाग ने गंभीरता से लिया है, उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल तथा जीआरपी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि घटना का खुलासा अति शीघ्र किया जाए इसके साथ ही आरपीएफ के जवानों को भी निर्देशित किया की रेलवे ट्रैक की मॉनिटरिंग शुरू की जाए ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो सके।

मेन लाइन में होता तो हो सकता था बड़ा हादसा...

मालगाड़ी को पटरी से उतरने की साजिश ट्रेन के लोको पायलट ने नाकाम तो कर दी लेकिन यह घटना अगर दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन के मुख्य ट्रैक पर होती तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था। जानकारों की माने तो दिल्ली हावड़ा रूट अति व्यस्त रूट है इसलिए इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन तेज गति से किया जाता है लेकिन ट्रेन को लूप लाइन पर लिया जा रहा था जिसके चलते ट्रेन की गति काफी धीमी थी। इसलिए समय रहते ट्रेन के लोको पायलट को रेलवे ट्रैक को सिलेंडर दिखाई दिया और समय रहते हैं इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उन्होंने ट्रेन को रोक दिया।
बाइट अखिल कुमार पुलिस कमिश्नर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow