Lucknow: मुख्य सचिव ने संजय कुमार की वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी पर आधारित टेबल कैलेंडर 'Wild Nectar: Avian Kaleidoscope Cacophony of Colours' का किया विमोचन।
मुख्य सचिव एस.पी.गोयल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय कुमार के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी पर आधारित टेबल कैलेंडर '
लखनऊः मुख्य सचिव एस.पी.गोयल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय कुमार के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी पर आधारित टेबल कैलेंडर 'Wild Nectar: Avian Kaleidoscope Cacophony of Colours' का विमोचन किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने प्रकृति की रंग-बिरंगी विविधता को कैद करने वाली तस्वीरों पर आधारित टेबल कैलेण्डर के लिए संजय कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रकृति प्रेमियों और पक्षी अवलोकन में रुचि रखने वालों के लिए यह कैलेंडर एक अनमोल संग्रह है।
उल्लेखनीय है कि संजय कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 2002 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के लोक उद्यम ब्यूरो में महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के तौर पर संजय कुमार ने इस टेबल कैलेंडर में 12 अलग-अलग दुर्लभ एवं रंग-बिरंगे पक्षियों जैसे- Purple Rumped Sunbird, Yellow Bellied Fantail, Green Avadavat, Brown Winged Kingfisher, Andaman Bulbul, Northern Shoveler, Common Green Magpie, Asian Fairy Bluebird, Red Jungle Fowl, Indian Golden Oriole, Red-Billed Leiothrix, Red Crested Pochard की बेहतरीन तस्वीरें शामिल की हैं।
What's Your Reaction?