Sambhal: बुखार से हुई बाबा की मौत, सदमे में ग्रामीण
Sambhal News INA.
शुक्रवार को बुखार आने पर बाबा की हालत बिगड़ी तो झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया हालात सही नहीं होने पर सीएचसी जूनावई में दिखाया गया वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां रविवार को बाबा की मौत हो गई बाबा की मौत से सभी सदमे में है। पूरा मामला जनपद सम्भल की तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई के ग्राम बुधोती फाजिलपुर का है।
राजेश, बाबा
जहां बाबा जयगिरी (50) आश्रम में रहते थे जिन्हें शुक्रवार को बुखार आया और उन्हें गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया गया हालात सही नहीं होने पर उन्हें जूनावई सीएचसी में दिखाया गया। वहां पर भी बाबा की तबीयत में सुधार नहीं होने जिला अस्पताल सम्भल रेफर किया गया जहां कल शाम से उनका इलाज जारी था।
Also Read: Sambhal: सफाई कर्मियों को किट पहनने के दिए गए दिशा निर्देश
रविवार को डॉक्टर ने बाबा को मृत घोषित कर दिया इसके बाद गांव के लोगों की काफी भीड़ अस्पताल पहुँची पुलिस को सूचना दी गई पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में लगी हुई है।
रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल
What's Your Reaction?