Hardoi News: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मे हुआ ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (PM Shri Kendriya Vidyalaya) हरदोई में ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। इस वार्ता में ....
Hardoi News: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (PM Shri Kendriya Vidyalaya) हरदोई में ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। इस वार्ता में वक्ता के रूप में डॉक्टर अभिषेक सेंगर विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय हरदोई एवं टीपी शर्मा उप प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (PM Shri Kendriya Vidyalaya) अरमापुर कानपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ अनुपमा तिवारी ने अतिथियों को हरित पौध भेंट कर उनका स्वागत किया। वार्ता के दौरान, डॉक्टर अभिषेक सेंगर ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि हमारी दैनिक गतिविधियों से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों को समझना और उनके प्रति जागरूक होना आवश्यक है। डॉक्टर सेंगर ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि छात्र न सिर्फ विद्यालय में बल्कि विद्यालय से समाज की ओर हरियाली बढ़ाने और सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना अद्भुत योगदान प्रदान कर सकते हैं जिससे न केवल वर्तमान पीढ़ी को परेशानियों से निजात मिलेगी बल्कि हम आने वाली पीढ़ियों को भी विरासत के रूप में हरियाली और खुशहाली देकर जाएंगे। टीपी शर्मा ने अपनी वार्ता में अपने विचार साझा किए और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर अभिषेक को यात्रा के लिए किया रवाना।
उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। शर्मा ने छात्रों का आवाहन करते हुए कहा कि आप बेस्ट प्रैक्टिसेज को अपना कर पर्यावरण के प्रति अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। यदि आप अपने जन्मदिवस पर एक वृक्ष लगाए और देखभाल करें तो वह पौधा बड़ा होकर न सिर्फ हमारे पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि लंबे समय तक समाज को प्राण वायु उपलब्ध कराएगा। वार्ता के अंत में, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई की डॉ अनुपमा तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और वक्ताओं को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई के छात्रों, शिक्षकों और अन्य अतिथियों ने भाग लिया।
What's Your Reaction?