Hardoi: नववर्ष के पहले दिन डीएम अनुनय झा ने सुनी जनता की फरियादें, 20 शिकायतों का त्वरित निस्तारण निर्देश।
नव वर्ष के प्रथम दिन कलेक्ट्रेट कक्ष में जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आमजन की समस्याओं को सुना। आज जन सुनवाई
हरदोई: नव वर्ष के प्रथम दिन कलेक्ट्रेट कक्ष में जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आमजन की समस्याओं को सुना। आज जन सुनवाई मे आज कुल 20 शिकायते प्राप्त हुई, जिसके त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्व और गुणावत्तापूर्ण ढंग से हो। राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि उत्तराधिकार का कोई भी प्रकरण लंबित न रखें तथा कृषक दुर्घटना बीमा योजना के किसी आवेदन को लंबित न रखा जाये। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरूणिमा श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also Read- Amethi : नशा मुक्त अमेठी अभियान में पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
What's Your Reaction?