Hardoi News: जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर अभिषेक को यात्रा के लिए किया रवाना।
31 राज्यों (31 states) और 61 छावनी (61 cantonment) होते हुए कुल 47000 किमी0 दूरी तय करेगें अभिषेक -एमपी सिंह
Hardoi News: शहीद सैनिकों के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए शहीद सेना सम्मान भारत साईकिल यात्रा (bicycle trip) पर देवरिया (Deoria) से निकले अभिषेक आज अपनी यात्रा के 68वें दिन हरदोई कलेक्ट्रेट (Hardoi Collectorate) परिसर पहुँचे। यहाँ उनका स्वागत जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने किया।
जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर उनको आगे की यात्रा के लिए रवाना किया। उन्होने कहा कि अभिषेक का यह जुनून सैनिकों का उत्साहवर्धन करेगा तथा वीर सैनिकों का यह आंतरिक समर्थन भी हमारी सेना की ताकत है। अभिषेक अपनी संपूर्ण यात्रा के दौरान देश के 31 राज्यों और 61 छावनी होते हुए कुल 47000 किलोमीटर की दूरी तय कर 900 दिन में यात्रा समाप्त करेगें वे अपने साथ एक टेंट लेकर चलते हैं।
जिसमें वह रात्रि विश्राम करते हैं और रात्रि विश्राम के लिए वह किसी की सहायता नहीं लेते हैं। कलेक्ट्रेट परिसर से उनके रवाना होने के समय, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओपी मिश्रा, बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?