Hathras : नववर्ष के मद्देनजर हाथरस में आबकारी विभाग ने चलाया सघन प्रवर्तन अभियान
रामोजी रिसॉर्ट, रॉयल रिच, बीबीसीन रॉयल, द स्पाइसी, अग्रवाल सेवा सदन, गैलेक्सी होटल, एनडीएन रेस्टोरेंट और सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट समेत कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई। हो
हाथरस। नववर्ष 2026 को लेकर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों और जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आबकारी टीम ने रात के समय मंडी समिति, अलीगढ़ रोड, आगरा रोड, मथुरा रोड और हाथरस बाईपास सहित प्रमुख इलाकों में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, पार्टी हॉल और ढाबों की गहन तलाशी ली।
रामोजी रिसॉर्ट, रॉयल रिच, बीबीसीन रॉयल, द स्पाइसी, अग्रवाल सेवा सदन, गैलेक्सी होटल, एनडीएन रेस्टोरेंट और सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट समेत कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई। होटल संचालकों को इवेंट बार अनुज्ञापन की जानकारी देते हुए बिना अनुमति के परिसर में मदिरापान न कराने के सख्त निर्देश दिए गए। कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर और आबकारी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?