Lucknow : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक हुई

उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि आवंटित निवेशकों के साथ बैठकें आयोजित की जाएं। इन बैठकों में इकाइयों की संभावित शुरूआत की तारीख और कार्य योजना ली जाए। निवेशकों

Jan 1, 2026 - 22:02
 0  3
Lucknow : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक हुई
Lucknow : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक हुई

लखनऊ। मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में गंगा एक्सप्रेस-वे, उत्तर प्रदेश डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी), बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा), मेडिकल डिवाइस पार्क-गौतमबुद्ध नगर और फार्मा पार्क-ललितपुर परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने इन परियोजनाओं की नियमित निगरानी और समय पर पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं प्रदेश के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन में बड़ी भूमिका निभाएंगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि आवंटित निवेशकों के साथ बैठकें आयोजित की जाएं। इन बैठकों में इकाइयों की संभावित शुरूआत की तारीख और कार्य योजना ली जाए। निवेशकों के साथ चर्चा कर बाकी औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएं ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके। \उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य योजना के अनुसार लगातार निगरानी हो और जल्द उत्पादन शुरू करने के प्रयास किए जाएं। निवेशकों को केवल उपलब्ध भूमि का ही आवंटन किया जाए ताकि बाद में कोई समस्या न आए।

गंगा एक्सप्रेस-वे की समीक्षा में मुख्य सचिव ने बाकी कार्य 15 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए। यूपीडीआईसी और बीडा के लिए शेष भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने को कहा। बीडा महायोजना-2045 में जोनल और सेक्टर प्लानिंग 31 मार्च तक पूरी करने, एक्टिवेशन एरिया में जल और बिजली आपूर्ति के लिए इस महीने वर्क ऑर्डर जारी करने तथा 60 मीटर आर्टिरियल रोड का निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। फार्मा पार्क-ललितपुर में विकास कार्यों को निर्धारित मानक और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने को कहा।

बैठक में बताया गया कि गंगा एक्सप्रेस-वे के कुल 1497 स्ट्रक्चर (मेजर ब्रिज, आरओबी, माइनर ब्रिज, फ्लाईओवर आदि) का काम पूरा हो चुका है। कैरिज-वे के 578.03 किमी में से 567.53 किमी पूरा हो चुका है तथा बाकी 31 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। सर्विस रोड के 730.850 किमी में से 547.478 किमी पूरा है तथा अर्थ वर्क पूरा हो चुका है। सर्विस रोड, वे साइड सुविधाएं और स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट का काम 15 फरवरी तक पूरा किया जाएगा।

यूपीडीआईसी के लिए 5136.3128 हेक्टेयर में से 4304.7873 हेक्टेयर (83.8 प्रतिशत) भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है। 62 उद्योगों को भूमि आवंटित हुई है तथा 113 उद्योगों की आवंटन प्रक्रिया चल रही है। 15 उद्योगों ने सेटअप शुरू कर दिया है और 9 उद्योगों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। मेडिकल डिवाइस पार्क-गौतमबुद्ध नगर में 350 एकड़ में से 300 एकड़ भूमि उपलब्ध है तथा बाकी 3 महीने में अधिग्रहित की जाएगी। पार्क में कॉमन साइंटिफिक सुविधाओं का निर्माण पूरा हो चुका है तथा उपकरण खरीद की प्रक्रिया चल रही है।

फार्मा पार्क-ललितपुर में पर्यावरण मंजूरी मिल चुकी है। पहले चरण के पैकेज-1 में सड़कें, ड्रेनेज, पावर नेटवर्क, वाटर नेटवर्क, वेस्ट वाटर सिस्टम, ट्रक पार्किंग, कंपाउंड वॉल, लैंडस्केपिंग, सोलर पैनल, प्रशासनिक भवन, फायर फाइटिंग भवन और एंट्रेंस गेट का काम तेजी से चल रहा है। वर्तमान में साइट पर कार्य 29 प्रतिशत पूरा हो चुका है तथा बाकी निर्धारित समय पर पूरा करने का लक्ष्य है। यह पैकेज 26 सितंबर 2026 तक पूरा होगा। बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास प्रांजल यादव सहित संबंधित प्राधिकरणों के अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Special : ढाका में खालिदा जिया की अंत्येष्टि- जयशंकर और अयाज सादिक की अप्रत्याशित हाथ मिलाई, मई 2025 संघर्ष के बाद पहला उच्च स्तरीय संपर्क

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow