Hathras : अवैध खड़ंजा निर्माण विवाद में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, ग्राम प्रधान समेत नौ नामजद

इग्रारर निवासी गिरिश कुमार पुत्र बनखंडी सिंह ने थाना सादाबाद में तहरीर देकर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान निसार अली द्वारा गांव में अवैध रूप से खड़ंजा बनवाया जा र

Jan 1, 2026 - 22:05
 0  4
Hathras : अवैध खड़ंजा निर्माण विवाद में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, ग्राम प्रधान समेत नौ नामजद
Hathras : अवैध खड़ंजा निर्माण विवाद में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, ग्राम प्रधान समेत नौ नामजद

हाथरस। सादाबाद क्षेत्र के इग्रारर गांव में अवैध खड़ंजा निर्माण को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। वायरल वीडियो के आधार पर जांच के बाद ग्राम प्रधान निसार अली समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इग्रारर निवासी गिरिश कुमार पुत्र बनखंडी सिंह ने थाना सादाबाद में तहरीर देकर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान निसार अली द्वारा गांव में अवैध रूप से खड़ंजा बनवाया जा रहा था। गिरिश कुमार ने निर्माण का वीडियो बनाकर उपजिलाधिकारी सादाबाद से शिकायत की। शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद निर्माण रुकवा दिया गया।

आरोप है कि इसी से नाराज होकर ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने 29 दिसंबर की दोपहर करीब 1:30 बजे शिकायतकर्ता से अभद्रता की और विवाद पैदा किया। पुलिस ने ग्राम प्रधान निसार अली सहित पांच नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि निष्पक्ष जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Click : Special : ढाका में खालिदा जिया की अंत्येष्टि- जयशंकर और अयाज सादिक की अप्रत्याशित हाथ मिलाई, मई 2025 संघर्ष के बाद पहला उच्च स्तरीय संपर्क

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow