हरदोई: एसपी ने हरपालपुर इलाके का सघन निरीक्षण किया, सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए

एसपी ने थाना हरपालपुर क्षेत्रांतर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य बाजार/भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत..

Nov 20, 2024 - 21:58
 0  39
हरदोई: एसपी ने हरपालपुर इलाके का सघन निरीक्षण किया, सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए

By INA News Hardoi.

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना हरपालपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे,थाना कार्यालय आदि को चेक किया गया।

उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस आदि का निरीक्षण भी किया।

एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात व थाना परिसर व बैरिक का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें- हरदोई: लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर करें कार्रवाई- एसपी

साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया। प्रभारी निरीक्षक से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली।

एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिए। उन्होंने न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया।

इसके आलावा एसपी ने थाना हरपालपुर क्षेत्रांतर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य बाजार/भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना हरपालपुर क्षेत्रांतर्गत SBI बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरो तथा अलार्म सिस्टम को चेक किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow