Hardoi: संडीला में हरे पेड़ों की अवैध कटाई का मामला उजागर, एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की कई प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ी।
कस्बा क्षेत्र में शीतला माता मंदिर के पास महाबीरन मंदिर के पीछे हरे पेड़ों की अवैध कटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
अवैध पेड़ कटान करते पकड़ा गया व्यक्ति, पुलिस ने बरामद की कई प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ी।
संडीला / हरदोई। कस्बा क्षेत्र में शीतला माता मंदिर के पास महाबीरन मंदिर के पीछे हरे पेड़ों की अवैध कटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षी उनेश कुमार संग मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस को देखते ही मजदूर मौके से भाग निकले। एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने पीछा कर थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया।पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम इशरत (45) पुत्र अहमद हुसैन निवासी कैथल सराय बरौनी फाटक, संडीला बताया। पेड़ काटने के लाइसेंस की मांग पर वह कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि पेड़ जिस भूमि पर काटे गए, वह गाटा संख्या 147 असराफ टोला बाहर क्षेत्र में स्थित है, जो अशोक कुमार आदि के नाम दर्ज है।
मौके से ,गूलर, और नीम के कटे हुए कई बड़े-बड़े लकड़ी के टुकड़े बरामद हुए, जिनकी फीते से माप भी की गई। कुछ लकड़ी के हिस्से पहले ही हटाए जाने की जानकारी मिली। बरामद लकड़ी को मौके पर ही महाबीर मंदिर के पुजारी गया प्रसाद मिश्रा के सुपुर्द किया गया और आवश्यक हिदायतें दी गईं।छापेमारी के दौरान पकड़े गए इशरत ने अपना अपराध स्वीकार कर माफी मांगी। पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
Also Read- Hardoi : हरदोई ने सीएम डैशबोर्ड में हासिल किया दूसरा स्थान
What's Your Reaction?