Hathras News: वृद्ध को सांप ने डसा, मेडिकल कॉलेज रेफर
पुलिस ने वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम कराया है। वृद्ध की मौत से परिवार के लोगों में भारी कोहराम मच गया है। गांव गोपालपुर भूतपुरा निवासी करीब 65 वर्षीय चैब सिंह पुत्र बिशनलाल ...
Hathras News INA.
कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव गोपालपुर भूतपुरा निवासी एक वृद्ध को सांप ने डंस लिया। परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम कराया है। वृद्ध की मौत से परिवार के लोगों में भारी कोहराम मच गया है। गांव गोपालपुर भूतपुरा निवासी करीब 65 वर्षीय चैब सिंह पुत्र बिशनलाल रात्रि में जब अपने घर पर तख्त पर पर लेटे हुए सो रहे थे। तभी एक सांप ने उनके पैर में डंस लिया।वृद्ध चैब सिंह की मौत के बाद उनके परिवार में मातम छा गया है। उन्होंने अपने पीछे अन्य परिजनों के अलावा 6 संतानों को रोते बिलखते छोड़ा है।
What's Your Reaction?