Hathras News: दो बाइकें आपस में भिड़ीं, तीन घायल
हाथरस में अशोक टाकीज के निकट रहने वाले राधाकृष्ण के पुत्र राहुल और मुकेश का पुत्र ललित किसी काम से बाइक पर सवार होकर सासनी आ रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही बाइक सासनी शिक्षक नगर...
Hathras News INA.
आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित शिक्षक नगर कालोनी मोड के निकट दो बाइकें आपस में भिड़ गई। जिससे बाइक सवार घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हाथरस में अशोक टाकीज के निकट रहने वाले राधाकृष्ण के पुत्र राहुल और मुकेश का पुत्र ललित किसी काम से बाइक पर सवार होकर सासनी आ रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही बाइक सासनी शिक्षक नगर कालोनी के निकट मोड पर पहुंची वैसे ही सडक पर आए आवारा पशु को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर एक अन्य बाइक से जा टकराई। जिससे दूसरी बाइक सवार तथा राहुल और ललित सडक पर गिरकर घायल हो गये। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां घायलों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।
What's Your Reaction?